अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वाले है तो इसके डाउनसाइड भी जानना जरुरी। इस आर्टिकल में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान के बारे में बताएँगे।
सुकन्या समृधि योजना एक लॉन्ग टर्म बचत योजना है। इसके अंतर्गत आप अपने बेटी के लिए सेविंग कर सकते है। पर इस योजना के कुछ ख़राब पहलू है जिन्हें जानना जरुरी है। इन पहलूओ को जानकार अगर आप निवेश का निर्णय लेंगे तो भविष्य में आपके लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना
नुकसान जानने से पहले आपको इस योजना के बारे में कुछ बातें बताना चाहूँगा। इस योजना में आप 10 साल या उससे कम की लड़की का खाता खोलवा सकते है। जिसमे आपको सालाना पैसा जमा करना होता है। न्यूनतम आप ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख जमा कर सकते हैं।
इस योजना के पैसे का उपयोग आप मेच्योरिटी के बाद बेटी की शादी या फिर पढाई के लिए कर सकते है।
सुकन्या समृधि योजना के क्या हैं नुकसान
- लिक्विडिटी की कमी : इस योजना में मेच्योरिटी से पहले पैसा निकालना मुश्किल है। समय से पहले निकालने की अनुमति विशिष्ट परिस्तिथि जैसे शादी या फिर पढाई के लिए मिलती है। पैसा निकालने के लिए आपके बेटी का उम्र 18 साल मिनिमम होना चाहिए।
- लंबी अवधि की योजना: इस योजना का मेच्योरिटी टाइम 21 साल है। आपको 18 साल तक सलाना पैसा जमा करना होता है।
- ब्याज दर : इस योजना के ब्याज दर को समय समय पर सरकार द्वारा संसोधित किया जाता है। यानि की भविष्य में ब्याज दर कम भी किया जा सकता है। जिसकी वजह से आपको मिलने वाला रिटर्न कम हो जायेगा।
- इनकम टैक्स : इस योजना में भले ही आपको इनकम टैक्स धारा 80C के तहत छूट मिलती है। पर यह छूट सिमित है यानि की अगर आपकी आय ज्यादा है तो आपको इससे ज्यादा लाभ नहीं होगा।
- समय पर योगदान : इस योजना में आपको समय पर पैसा देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर पातें है तो आपके अकाउंट को बंद भी किया जा सकता है। जिसे खोलवाने के लिए आपको जुर्माना भी देना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान है पर फिर भी यह एक बढ़िया बचत योजना है। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसा सुरक्षित करना चाहते है तो यह बेहतर ऑप्शन है। लेख में हमने सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान को डिटेल में बताया है।
आगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंन्ट सेक्शन में जरूर साझा करें।