Suryakumar Yadav: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए आईसीसी की तरफ से शेड्यूल का ऐलान किया जा चूका है. टी20 विश्व कप 2026 के लिए जब शेड्यूल क ऐलान हुआ तो उस समय भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अलावा भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वहां मौजूद थे.
इस दौरान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के फाइनल में किस टीम से भिड़ना चाहेंगे, तो इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव ने जो कहा उसने पाकिस्तान में माहौल गरमा दिया है.
Suryakumar Yadav की भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए आईसीसी की तरफ से शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2026 के लिए कुल 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया. भारत के साथ ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया को रखा गया है.
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस दौरान मौजूद थे. वहां उनसे पूछा गया कि फाइनल में आप किस टीम को हराना चाहते हैं. इसके जवाब में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बिना देर किए कहा ‘‘अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया.’’
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
‘‘ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र टीम है जिसे हम हराना चाहते हैं क्योंकि यह वह खेल है जो आपके साथ रहता है.’’
भारतीय टीम है टी20 विश्व कप 2024 की विजेता
भारतीय टीम की कमान टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा के हाथो में थी, जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उस फाइनल मैच में डेविड मिलर का शानदार कैच बाउंड्री पर पकड़ा था और भारतीय टीम ने इस कैच के साथ ही मैच भी पकड़ा था.
भारतीय टीम अब उस ख़िताब का रक्षा भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में करने वाली है. भारतीय टीम की बात करें तो टी20 विश्व कप 2026 के बाद से टीम इंडिया अभी तक एक भी सीरीज नही हारी है, इस दौरान टीम इंडिया ने 26 मैच खेले हैं, इस दौरान सिर्फ 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 24 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे को सीरीज हराई है.
