श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी इस वक्त जहां आईपीएल 2025 में अपनी अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वही इस बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इन सभी खिलाड़ियों के लिए फरमान जारी कर दिया है। जिसके तहत एमसीए ने बताया है कि इन्हें T20 लीग में खेलना अनिवार्य होगा। किस प्रकार से खिलाड़ी बनेंगे इस लीग का हिस्सा आइए जानते हैं।
एमसीए ने जारी किया फरमान, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस, शिवम दुबे खेलेंगे टी20
एक प्रसिद्ध मीडिया एजेंसी के मुताबिक अजिंक रहाणे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ शार्दुल ठाकुर समेत सभी मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों को इस बात की सूचना दे दी गई है कि अगर उनका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं किया जाता है। तब उन्हें इस लीग में खेलना होगा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया है कि मुंबई के सभी भारतीय खिलाड़ियों को इस बात से सूचित कर दिया गया है कि उन्हें T20 मुंबई लीग खेलना है जो आईपीएल के बाद शुरू होगी।
रोहित शर्मा बनेंगे लीग का चेहरा
आईपीएल की तरह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भी हर साल T20 लीग का आयोजन करता है। अभी तक सिर्फ एमसीए के तहत आने वाले खिलाड़ी रजिस्टर करने के बाद ऑक्शन में खरीदे जाने पर खेलते थे। हालांकि इसमें खेलना अनिवार्य नहीं होता था। लेकिन अब एमसीए ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। और इस बात का फरमान जारी किया है कि अपने स्टार खिलाड़ियों के लिए इसमें हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। भारतीय खिलाड़ियों को इस बात की सूचना दे दी गई है। हालांकि यह खिलाड़ी इससे पहले 20 लीग में खेलने की इच्छा जता चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को इस लीग का चेहरा बनाया गया है।
एमसीए ने दिया बड़ा बयान
एमसीए के अधिकारी ने इस बात को बताया है कि मुंबई के सभी खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि उन्हें T20 मुंबई लिए खेली है। आईपीएल के बाद शुरू होगी यह अनिवार्य है। जब तक आप भारत के लिए प्रतिबद्ध या चोटिल खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। बता दें कि एमसीए सभी भारतीय खिलाड़ियों को उनकी नीलामी राशि के अलावा उनकी उपस्थिति शुल्क के रूप में 15 -15 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं एक सूत्र ने यह भी बताया है कि भारतीय खिलाड़ियों को संगठन के द्वारा भागीदारी शुल्क रूप में 15 लाख रुपए अलग से दिए जाएंगे। इसके साथ ही नीलामी का शुल्क वह अलग से काम आएंगे।