FD on saving account : आजकल सेविंग अकाउंट तो हर कोई रखता है, लेकिन अधिकतर लोग इसमें पैसे जमा कराने व निकलवाने तक ही सीमित रहते हैं। इसके असली फायदों के बारे में तो कम ही लोग जानते हैं। आप बचत खाते पर बिना एफडी कराए ही एफडी वाला ब्याज (FD interest rates) ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस बैंक में जाकर एक छोटा सा काम करना होगा, बचत खाते (saving account benefits) से डबल फायदा लेने के लिए आइये लेते हैं इसकी पूरी जानकारी खबर में।
आप अपने बचत खाते में हर महीने कुछ न कुछ राशि जमा जरूर कराते होंगे या फिर आपकी सैलरी (salary account ke fayde) आती होगी। इस खाते से आप सेविंग अकाउंट और एफडी (FD with saving account)वाला ब्याज दोनों पा सकते हैं, यानी दोहरा लाभ कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको कहीं भटकने या अलग से पैसे जमा कराने की भी जरूरत नहीं है। आपको बैंक (bank news) जाकर बस एक छोटा सा काम करना है और उसके बाद आपको अपने बचत खाते (saving account FD) पर ही डबल पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। जबरदस्त मुनाफा लेना चाहते हैं तो आज ही बैंक जाकर यह काम कर लें।
ऐसे काम करती है ऑटो-स्वीप फैसिलिटी-
अपने पैसों को आप सेविंग्स अकाउंट (saving account rules) में जमा रखते हैं। इस पर सेविंग अकाउंट के नियमानुसार जमा राशि पर 2.5 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत तक ही ब्याज (interest rate on saving account) मिलता है, लेकिन ऑटो-स्वीप फैसिलिटी को जुड़वा लेने से आप डबल फायदा ले सकते हैं।
आपको बैंक जाकर अपने सेविंग्स अकाउंट पर FD का फायदा लेने के लिए उसमें ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility) शुरू करानी होगी। ऐसा करने पर आपको खाते में जमा राशि पर सेविंग अकाउंट वाला ब्याज तो मिलेगा ही, साथ ही एफडी की तरह भी 7-8 प्रतिशत (FD interest rates) तक की हाई ब्याज दरें मिलेंगी। साथ ही आप सेविंग अकाउंट को पहले की तरह ही यूज कर सकेंगे।
इस तरह से एक खाते से उठाएं दोहरा फायदा-
ऑटो-स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility benefits) में आपके अकाउंट में एक ऑटोमेटेड फीचर जुड़ता है। इस सुविधा व फीचर के अनुसार सेविंग्स अकाउंट में लिमिट तय की जाती है। इस लिमिट से अधिक रकम जैसे ही आपके खाते में जमा होगी, वह ऑटोमेटिक फिक्स्ड डिपॉजिट (automatic fixed deposit) में बदल जाएगी। इस राशि पर खाताधारक को एफडी वाला ब्याज मिलता है।
ग्राहक इसके बाद भी पहले की तरह ही पैसे निकाल व डाल सकता है। ऐसा करने पर अगर अकाउंट में उस लिमिट से कम बैलेंस होता है तो FD वाला पैसा तुरंत सेविंग अकाउंट (saving account rules) में आ जाएगा और आप उसे जरूरत अनुसार निकाल सकते हैं। इस तरह से खाताधारक एक ही खाते से सेविंग अकाउंट और एफडी दोनों का फायदा उठा सकता है।
मिलेगा एफडी वाला रिटर्न-
सेविंग अकाउंट के बदले ऑटो-स्वीप फैसिलिटी के कई फायदे हैं। सेविंग अकाउंट पर एफडी (Fixed deposit) के मुकाबले काफी कम ब्याज मिलता है। एफडी पर 5 से 7 प्रतिशत तक ब्याज ले सकते हैं। यह अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होता है। ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility detail) से अपने खाते को जुड़वाकर आप सेविंग अकाउंट पर एफडी वाला ही रिटर्न ले सकते हैं। अगर आप इस सुविधा के लिए तय की गई राशि का उपयोग लॉकइन पीरियड तक नहीं करते हैं तो आपको पूरा फायदा मिलेगा।
बैंक एफडी से यह सुविधा इस तरह है अलग-
बैंक एफडी (bank FD news) में एक निश्चित अवधि तक पैसा जमा किया जाता है, जिस पर उसी अनुसार ब्याज दरें तय होती हैं। एफडी के मैच्योरिटी टाइम से पहले इससे पैसों की निकासी करते हैं तो पेनल्टी देनी पड़ती है और शुरू में लागू की गई ब्याज दरें नहीं मिलतीं। इससे आर्थिक नुकसान होता है। लेकिन ऑटो स्वीप फैसिलिटी से सेविंग अकाउंट (bank account) जुड़ने पर ऐसा कोई नियम या बंधन नहीं है। ग्राहक कभी भी खाते से पैसा निकाल सकता है और अपनी जरूरत के लिए उपयोग कर सकता है।
ऐसे ले उठा सकते हैं लाभ-
अब सवाल यह है कि इस सुविधा का लाभ कैसे लें। यह सर्विस कैसे शुरू होगी, तो आपको बता दें कि बैंक अपने कस्टमर्स को यह सर्विस अलग-अलग हिसाब से देते हैं। अगर SBI के ग्राहक है तो इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) और YONO ऐप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इसका पूरा प्रोसेस इस तरह से है-
इंटरनेट बैंकिंग के जरिये –
इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आप मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन को चुनें।।
इसके बाद “More” के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility process) पेज पर जाएं। यहां इसके लिंक पर क्लिक करके इस सुविधा के लिए अन्य ऑप्शन के लिए आगे बढ़ें।
इसके बाद आपको यह सुविधा कौन से अकाउंट में चाहिए, उसे चुनकर अमाउंट फिक्स कर दें। यहां आपको यह भी चयन करना होगा कि आप कितने समय तक डिपॉजिट (FD new rules) करना चाहते हैं।
एफडी के लिए लॉकइन पीरियड चुनकर OK पर क्लिक कर दें। यह सबमिट हो जाएगा और फोन पर मिले OTP से आगे की प्रक्रिया पूरी करें। इससे ट्रांजैक्शन (bank transaction rules) पिन यानी पासवर्ड डालना होगा और आपका बैंक यह सर्विस शुरू कर देगा।
YONO ऐप के जरिये-
YONO मोबाइल ऐप पर आप मेनू से “e-fixed deposit” का ऑप्शन खोलकर मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट का ऑप्शन चुन लें। इसके बाद जिस अकाउंट में फीचर लागू कराना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।
इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग की तरह ही OTP या ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालें। बैंक की ओर से इस प्रोसेस को पूरा किया जाएगा। इसके बाद आपके बैंक खाते में यह सुविधा (Auto Sweep Facility ) शुरू हो जाएगी।