अगर घर पर माइक्रोग्रीन्स उगाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कहां से सस्ते में माइक्रोग्रीन्स सब्जियों के बीज का किट मंगा सकते हैं-
माइक्रोग्रीन्स सब्जियों के फायदे
माइक्रोग्रीन सब्जियां उगाना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इसे आसानी से गमले में उगाया जा सकता है। किचन गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग इसे बहुत ज्यादा लगा रहे है। क्योंकि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके सेवन से विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और खनिज जैसे कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। माइक्रोग्रीन खाने से पाचन में सुधार होता है। इसमें कैल्शियम, आयरन जैसे कई तरह के खनिज होते हैं। चलिए आपको बताते हैं इन बीजों को घर बैठे कहां से मंगवा सकते हैं, कितनी कीमत पड़ेगी और कौन-कौन से सब्जियों के बीज यहां पर मिलते है।

माइक्रोग्रीन सीड किट
माइक्रोग्रीन सीड किट लेंगे तो उसमें पालक, लाल मूली, लाल साग और शलजम जैसे कई तरह के बीज होते हैं। जब पत्तियां बड़ी हो जाती है तब इनकी कटाई की जाती है। ज्यादातर माइक्रोग्रीन के पौधे 5 से 10 सेंटीमीटर तक के होते हैं। यह एक से तीन हफ्ते के बीच में यानी की 21 दिन के भीतर उगते हैं। जल्दी अगर सब्जी तैयार करनी है तो इसे लगा सकते हैं। अंकुरित अनाज से भी ज्यादा फायदेमंद है। इसे उगाने के साथ-साथ इसका सेवन करना भी सरल है।
माइक्रोग्रीन सीड किट कहां से कितने में मिलेगा
माइक्रोग्रीन सीड किट अगर सस्ते में लेना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। जहां पर 10 फ्ट छूट मिल रही है। अगर माइक्रोग्रीन्स के बीज के आप 100 ग्राम के एक पैकेट को लेते हैं तो ₹180 में पड़ेगा। जिसे घर बैठे आर्डर करके मंगवा सकते हैं। जिसमें ओएनडीसी की वेबसाइट की https://www.mystore लिंक यहां पर दी गई है। यहाँ पर कई तरह के फसलों के बीज मिलते है। जिसमें बीच-बीच में ऑफर भी चलते है।