सोयाबीन के दामों में आ सकता है जबरदस्त उछाल। सोयाबीन के दामों को लेकर उतार-चढ़ाव बना हुआ है। फिलहाल दिन पर दिन सोयाबीन के भाव गिरते जा रहे हैं। 2 साल पहले जहां सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल हुआ करते थे आज वही 3500 से 4200 प्रति क्विंटल हो चुके हैं। जिसके चलते किसानों में निराशा के बादल छाए हुए हैं। आईए जानते हैं क्या कहते हैं सोयाबीन के भाव।
दिवाली पर गिरे थे सोयाबीन के भाव
दिवाली से पूर्व सोयाबीन के भाव में तेजी देखी गई थी लेकिन दीवाली के बाद में सोयाबीन के भाव में कमी देखने को मिली। दिवाली से पहले सोयाबीन के भाव जहां 4500 से 4700 प्रति क्विंटल थे वही दीपावली के बाद में वह गिरकर 4200 से 4000 प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। मंडियों में सोयाबीन के भाव बड़ी मुश्किल से 4200 से लेकर 4300 के भाव मिल रहे हैं।
सोयाबीन के उत्पादन से बदली स्थिति
जहां सोयाबीन के भाव विदेशी बाजार पर निर्भर करते हैं वही यहां पर सोयाबीन की अच्छी आवक आने की वजह से सोयाबीन के दाम गिर जाते हैं। अमेरिकी कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना, ब्राजील और अमेरिका में सोयाबीन के वैश्विक उत्पादन में 323 लाख टन की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। वही दुनिया के सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक और निर्यात देश ब्राज़ील, अमेरिका और अर्जेंटीना में अच्छी पैदावार की संभावना जताई जा रही है।
अमेरिका कृषि विभाग ने 2023-24 के इस सीजन में सोयाबीन का वैश्विक उत्पादन 3948.7 लाख टन से बढ़ा करके 4271.4 लाख टन पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। यूएसडीए की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन लगभग 1530 लाख टन से बढ़ करके 1690 लाख टन होने की संभावना है। वहीं अमेरिका में सोयाबीन का उत्पादन लगभग 1132.7 लाख टन से बढ़कर 12214.2 लाख टन और अर्जेंटीना में 400.8 लाख टन से सुधरकर 520 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वही एक तरफ सोयाबीन के सबसे प्रमुख आया तक देश चीन के उत्पादन में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। चीन का उत्पादन लगभग 208.4 लाख टन से घटकर के 200.5 लाख टन तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बात का यह अर्थ है कि सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने की वजह से दामों में कमी आ चुकी है।
सोयाबीन के स्टॉक में वृद्धि
यूएसडीए की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 25 के मार्केटिंग सीजन के चलते वैश्विक स्तर पर सोयाबीन की टोटल उपलब्धता बढ़ने वाली है। बता दे सोयाबीन का पिछला स्टॉक 1011 लाख टन से बढ़कर लगभग 1121.6 लाख टन तक पहुंचाने की संभावना है। वही मांग से ज्यादा उत्पादन होने की वजह से माल स्टॉक में वृद्धि होती जा रही है।
सोयाबीन के वर्तमान दाम
सोयाबीन के वर्तमान दामों की बात करें तो एमपी और महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन के भाव 3500 से लेकर 4300 प्रति क्विंटल के मध्य देखने को मिल रहे हैं। सोयाबीन की कीमत फसल की गुणवत्ता मंडी की स्थिति और आपूर्ति पर निर्भर करती है। फिलहाल सोयाबीन के दाम कम है।
सोयाबीन के दामों में वृद्धि कब होगी
विशेषज्ञों के अनुसार अप्रैल 2025 में सोयाबीन के भाव बढ़ते हुए देखने को मिलने वाले हैं। लगातार खाद्य तेलों और पशु आहारो में सोयाबीन की डिमांड बढ़ती देख कर इसे आने वाले सालों में सोयाबीन के दामों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।