दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी मिली है और इसके बाद यह धमकी अब Reserve Bank of India को दी गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल के जरिए इस बात की धमकी दी गई है।
Russian language में दी गई है धमकी
यह बताया गया है कि यह धमकी रशियन भाषा में दी गई है। इसमें ईमेल मे यह कहा गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को बम से उड़ा दिया जाएगा। Mata Ramabai Marg (MRA Marg) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
हाल ही में दिल्ली कई स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी मिली थी। इसमें Paschim Vihar के Bhatnagar Public School, डिफेंस कॉलोनी की Delhi Public School, Safdarjung Enclave की Delhi Police Public School, Rohini की Venkatesh Public School शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षा की मौके पर पहुंची लेकिन किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ था।