Harbhajan Singh on Abhishek Sharma, SRH, IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब अपने अंत की ओर है. आईपीएल 2024 में हमेशा की तरह इस बार भी कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इन युवा खिलाड़ियों में आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma), शशांक सिंह (Shashank Singh), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), रियान पराग (Riyan Parag) और मयंक यादव (Mayank Yadav) का नाम सबसे आगे आ रहा है. अब इसी कड़ी में भारतीय टीम (Team India) के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के नाम की सिफारिश कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी कर रहे हैं.
Abhishek Sharma के सिफारिश में उतरे Harbhajan Singh
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अब अभिषेक शर्मा की टीम इंडिया के लिए सिफारिश शुरू कर दी है. हरभजन सिंह से पहले युवराज सिंह भी अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया के लिए तैयार बता चुके हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा नहीं रहा है बल्कि तोड़ रहा है.
अभिषेक शर्मा की तारीफ़ करते हुए दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि
“अभिषेक शर्मा इंडियन टीम के दरवाजे खटखटा नहीं रहे बल्कि तोड़ रहे हैं तोड़ने के लिए तैयार खड़े हुए हैं। अभिषेक को जल्द ही मौका मिलना चाहिए, जिस तरह की बल्लेबाजी अभिषेक ने इस पूरे आईपीएल सीजन में की है मुझे नहीं लगता है कि ऐसे किसी और बल्लेबाज ने अपने बल्ले से इस प्रकार डोमिनेट किया है.”
अभिषेक शर्मा इससे पहले पंजाब के लिए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की कप्तानी में खेल चुके हैं. इस बात का खुलासा करते हुए दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि
“अभिषेक एक अच्छा ऑलराउंडर है, हालांकि उन्होंने इस आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन यह वह क्षमता भी अच्छी रखते हैं। आज (SRH vs PBKS मैच में) भी 100 था वो वहां पर, वो मिस कर गए. मगर जो उन्होंने पारियां खेली है वो इंपैक्टफुल पारियां हैं. मैं इस लड़के के लिए बहुत खुश हूं. युवा था जब मेरे अंडर पंजाब में रणजी खेला था.”
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा कि
“अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से अपने प्रदर्शन में इजाफा किया है मैं उसे देखकर काफी खुश हूं. बस ये अब इंडियन टीम के दरवाजों के इर्द-गिर्द घूम रहा है, एक दिन आएगा वो वहां घुस जाएगा.”
आईपीएल 2024 में जमकर बरसे हैं Abhishek Sharma के बल्ले से रन
आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा एक अलग ही खिलाड़ी दिखे हैं. अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को हर मैच में एक बेहतर शुरुआत दी. सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने और दूसरे नंबर पर पहुंचने में अभिषेक शर्मा का बड़ा हाथ है.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस आईपीएल के 13 मैचों की 13 पारियों में 209.41 के स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्द्धशतक भी निकले हैं. अभिषेक शर्मा ने इन 13 पारियों में 41 चौके और 35 छक्के भी जड़े हैं.