Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. उन्होंने 2 लाख 62 हजार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जमा करने की जानकारी दी. इस बोनस राशि से राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.
डिजिटल पहल की शुरुआत
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक और महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की. उन्होंने 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड (soil-health-card-distribution) का वितरण वॉट्सऐप के माध्यम से शुरू करने की बात कही. यह कदम डिजिटल इंडिया पहल को और बढ़ावा देगा और किसानों को सही जानकारी समय पर मिल सकेगी.
पिछले बोनस का हिसाब
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि खरीफ सीजन के दौरान अनुकूल न होने वाले मौसम की वजह से राज्य में उत्पादित की जाने वाली कृषि और बागवानी फसलों पर पहले ही 2000 रुपये प्रति एकड़ का बोनस (crop-bonus-per-acre) दिया जा चुका है.
आगे की योजना
इसके बाद अब 94 हजार किसानों के खातों में भी बोनस की राशि आने वाली है. मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले 10 से 15 दिनों में बाकी बचे किसानों के खातों में भी इसी प्रकार की बोनस राशि (bonus-disbursement-farmers) जमा कर दी जाएगी.
मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल की भूमिका
मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों को यह बोनस राशि मिलेगी. इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसलों की जानकारी सरकार तक पहुँचा सकते हैं और समय-समय पर मिलने वाले लाभों का दावा कर सकते हैं.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड के फायदे
मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसान अपनी फसलों के लिए उचित खाद की मात्रा और प्रकार का चुनाव कर सकेंगे. इससे उनकी फसलों की पैदावार बढ़ेगी और आमदनी में भी वृद्धि होगी.