Mutual Fund SIP में निवेश करना आम लोगों के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो रहा है। SIP टॉप-अप के जरिए हर साल थोड़ा-थोड़ा निवेश बढ़ाकर आप अपने रिटर्न को दोगुना-तिगुना कर सकते हैं। जानिए कैसे कंपाउंडिंग का जादू आपके 2,000 के SIP को 85 लाख तक पहुंचा सकता है
आजकल लोग Mutual Fund SIP को काफी पसंद कर रहे है, SIP के माध्यम से हर महीने एक रकम आपकी म्यूच्यूअल फंड स्कीम में ट्रांसफर कर दी जाती है, सामान्य रुप से आप जब SIP शुरु करते है, तो आपको हर महीने इसमें एक निश्चित अमाउंट उसमे निवेश करनी होती है।
पिछले कुछ समय में SIP में लोगों का निवेश तेजी से बढ़ा है, इसका कारण है, की SIP में सीधे स्टॉक में निवेश करने के मुकाबले जोखिम कम है, और आपको अच्छा रिटर्न मिलता है, SIP में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है, यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करते है, तो आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के साथ आपका पैसा बहुत तेजी से बढ़ता है, इसीलिए आप जितने लंबे समय के लिए SIP करते है, उतना ही बेहतर रिटर्न देखने को मिलता है।
क्या है टॉप अप
जब आप SIP शुरु करते है, तो SIP के माध्यम से हर महीने एक रकम आपकी म्यूच्यूअल फंड स्कीम में ट्रांसफर कर दी जाती है, यदि आप 10 साल के लिए 2,000 रुपए की SIP शुरु करते है, और इसे आप जितने भी समय के लिए निवेश कर रहे है, आपको उतने समय होने तक हर महीने लगातार 2,000 रुपए जमा करने होंगे, लेकिन SIP टॉप अप में आप अपनी आमदनी के साथ हर साल SIP की रकम में धीरे-धीरे कुछ बढ़ोतरी करते है, तो आपको आने वाले समय में जबरदस्त रिटर्न मिलता है।
जैसे अगर आप ने 2,000 रुपए हर महीने की SIP चुनी है, और आपको इसमें हर साल 10 प्रतिशत इजाफा करने का प्लान बनाया है, तो आपको दूसरे साल की शुरुआत में ही SIP की रकम को बढ़ाकर 2,200 रुपए करना होगा, इस रकम में 200 रुपए पर SIP रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा होगा, और इसके बाद इस स्कीम में तीसरा साल शुरु होते ही आपको इसमें SIP की रकम में 220 रुपए और जोड़ने होंगे जिससे की आपकी हर महीने की अमाउंट 2,420 रुपए हो जाएगी।
ऐसे होगा दोगुना, तिगुना पैसा
अगर आप SIP के नियम के मुताबिक हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रहे है, तो 10 साल के अंदर आपको कुल मिला कर निवेश 3,82,498 रुपए के बराबर होगा, और आपको इसमें 12 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलता है, जिसके हिसाब से 2,92,367 रुपए का ब्याज मिल रहा है, इसके बाद आपका कुल मिला कर रिटर्न 6,74,865 रुपए होगा, यदि अगर आप 20 सालों तक निवेश जारी रखते है, तो आपके 13,74,600 रुपए निवेश होंगे, और 26,03,143 रुपए का ब्याज 12 फीसदी के दर से मिलेगा, और 20 साल बाद 39,77,743 रुपए मिलेंगे, और 25 साल तक लगातार हर महीने निवेश करने पर 23,60,329 रुपए का कुल निवेश होगा, और 61,90,763 का ब्याज मिलेगा और 25 साल बाद कुल 85,51,092 रुपए मिलेंगे।
अगर आप इन्वेस्ट का टाइम बढ़ाते रहेंगे तो आपका रिटर्न भी उसी तरीके से बढ़ता जाएगा, क्योंकि SIP में निवेश करने से आपको कंपाउंड इंट्रेस्ट का फायदा मिलता है, और वह समय के साथ बढ़ता जाता है।