Haris Rauf: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब तक भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का 2 बार आमना-सामना हुआ है. भारतीय टीम (Team India) ने इन दोनों मैचों में पाकिस्तान को शिकस्त दी. पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नही मिलाया, जिसके बाद से वो दूसरे मैच में बदतमीजी पर उतर आए और मैदान पर खूब ड्रामा किया.
21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 6-0 का विवादित इशारा किया, जिसका अब शाहीन अफरीदी ने समर्थन किया है.
Haris Rauf के इशारे पर शाहीन अफरीदी का विवादित बयान
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान कोहली-कोहली बोलकर चिढ़ा रहे थे, दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ को लगातार 2 छक्के जड़कर करियर ही खत्म कर दिया था और पाकिस्तान से हारा हुआ मैच छीन लिया था. हारिस रऊफ इसके बाद अपना आपा खो बैठे और 6-0 का इशारा करने लगे. हारिस रऊफ की इस हरकत के बाद उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.
अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) के उस इशारे का बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले समर्थन किया है. शाहीन अफरीदी ने कहा हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है.
शाहिद अफरीदी ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) का समर्थन करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि
“हर किसी का अपना सम्मान होता है. हर कोई अपनी सोच के अनुसार सोचता है. लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना है. हम एशिया कप जीतने आए हैं. और हम, ईश्वर की इच्छा से, एक टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. देखिए, हमारा काम क्रिकेट खेलना है. ईमानदारी से कहूं तो हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है.”
भारत के खिलाफ उगला शाहीन अफरीदी ने जहर
भारत के खिलाफ फाइनल खेलने को लेकर सवाल किया गया, तो शाहीन अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम अभी फाइनल में नही पहुंची है अगर वो फाइनल में पहुंचे तो उन्हें भी देखेंगे. शाहीन अफरीदी ने कहा कि
” वे अभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं. जब वे फाइनल में पहुंचेंगे तो देखेंगे. हम यहां फाइनल और एशिया कप जीतने आए हैं. हम किसी भी टीम के लिए तैयार हैं. हम उन्हें हरा देंगे. हां, हम बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं जीते हैं. आप कह सकते हैं कि हम रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. लेकिन जब आप बड़ी टीमों के खिलाफ खेलते हैं, तो आप जीतते हैं. जो टीमें अब आ रही हैं, हम उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.”