New Rules Change जनवरी, 2025 को नए साल की शुरुआत के साथ ही कई तरह की चीजें बदल जाएंगी, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। 1 जनवरी से यूपीआई के जरिए किए जाने वाले लेनदेन, पेंशन, किसानों को दिए जाने वाले लोन समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इससे, जहां एक तरफ कई लोगों को फायदा होगा तो कई लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आइए अब जानतें कि कल से क्या-क्या बदलने वाला है।
यूपीआई पेमेंट लिमिट
जो लोग फीचर फोन (कीपैड फोन) से यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। फीचर फोन से किए जाने वाले पेमेंट की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना किया जा रहा है। फीचर फोन यूजर 1 जनवरी से 10,000 रुपये का भुगतान कर सकेंगे। अभी ये लिमिट सिर्फ 5000 रुपये है।
किसानों को मिलेगा ज्यादा लोन
एक जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसके बारे में घोषणा की थी। रिजर्व बैंक ने कहा था कि किसानों दिए जाने वाले लोन की सीमा को 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाता है।
जीएसटी रूल्स में बदलाव
1 जनवरी, 2025 से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसमें मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) भी है। ये प्रॉसेस उन सभी करदाताओं पर लागू होगी जो GST फाइल करते हैं। इससे जीएसटी फाइलिंग प्रॉसेस को पहले से ज्यादा सेफ बनाया जा सकेगा।
एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर आज से 14 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।