दीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 लाख 84 हजार 39 लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ देने जा रही है ! उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर की पूरी राशि का नगद भुगतान करना होगा ! इसके तीन से चार दिन बाद उपभोक्ताओं के बैंक खातों में ऑयल कंपनियों द्वारा अनुदान की राशि ट्रांसफर की जाएगी !
इस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनका आधार प्रमाणीकरण किया गया है ! जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2,19,667 उपभोक्ता पंजीकृत हैं ! जिनमें से 1,84,039 की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है !
वहीं 35,628 उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है ! इसके लिए डीएसओ ने सभी गैस एजेंसियों को निर्देश दिए हैं ! कि वे शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें ! केंद्र सरकार ने होली और दीपावली के त्योहार पर दो बार मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर देने की योजना बनाई है !
LPG Gas Cylinder
उपभोक्ताओं को संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने की सलाह दी जा रही है ! ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें ! डीएसओ शिवि गर्ग ने बताया कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते उनके आधार कार्ड से लिंक हैं !
और जिनका आधार प्रमाणित है, वे ही इस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकेंगे ! योजना के तहत 14.2 किलोग्राम का एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा ! इस संबंध में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं !
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने साल 2016 में की थी ! इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को फ्री एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन मुहैया कराना है ! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ अभी तक 10 करोड़ लोगों को मिल चुका है ! इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को काफी लाभ मिला है ! पूरे साल महिलाएं एलपीजी गैस का ही उपयोग करें !
इसीलिए इन्हें सब्सिडी पर गैस सिलेंडर दिए जाते हैं ! इसके साथ ही कनेक्शन लेने पर 1600 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है ! ताकि वे गैस कनेक्शन से जुड़ी अन्य जरुरी चीजें भी खरीद लें ! गैस स्टोव खरीदने के लिए सरकार EMI की सुविधा भी देती हैं !