RBI New Update – अगर आपके पास भी दस रुपये के सिक्के है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें. दरअसल आपको बता दें कि आरबीआई ने दस रुपये के सिक्के को लेकर एक स्पेशल नोटिफिकेशन जारी किया है… ताकि लोग बिना किसी हिचकिचाहट के इनका इस्तेमाल कर सकें-
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि 10 रुपये के सभी 14 डिज़ाइन के सिक्के मान्य और वैध हैं. कुछ सिक्कों पर ऊपर की ओर किरणों जैसी 10 या 15 डिज़ाइन होने के कारण लोगों को भ्रम होता है, लेकिन आरबीआई ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसे सिक्के भी पूरी तरह स्वीकार्य हैं.
यह नोटिफिकेशन (notifiaction) 10 रुपये के सिक्कों को लेकर चल रही सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जारी किया गया है, ताकि लोग बिना किसी हिचकिचाहट के इनका इस्तेमाल कर सकें. (RBI New Guidelines)
10 के सिक्के को लेकर कंफ्यूजन-
सार्वजनिक परिवहन में 10 रुपये के सिक्के को लेकर अक्सर भ्रम की स्थिति रहती है, क्योंकि कुछ सिक्के छोटे तो कुछ बड़े आकार के होते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पष्ट किया है कि बाजार में मौजूद सभी 10 रुपये के सिक्के, चाहे वे किसी भी आकार के हों, वैध हैं और उनका मूल्य समान है. RBI ने जनता से अपील की है कि वे बिना किसी झिझक के इन सिक्कों को स्वीकार करें. (10 ruppee coin update)
सभी 14 डिजाइन मान्य-
दरअसल, आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने स्पेशल नोटिफिकेशन के जरिए बताया है कि 10 रुपये के सिक्कों के सभी 14 डिजाइन मान्य और वैध हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को उन सिक्कों को लेकर होती है, जिसमें सिक्कों में ऊपर की तरफ किरणों के आकार की 10 या 15 डिजाइन बने हुए हैं.
कौन सा सिक्का असली?
ऐसी अफवाह है कि 10 से ज्यादा किरणों वाले सिक्के ही असली हैं, लेकिन ये बात सही नहीं है. क्योंकि RBI के मुताबिक, 10 रुपये के 2 डिजाइन में सिक्के बाजार में हैं, जिनमें से एक 15 किरणों वाला है. दूसरा 10 किरणों वाला. ये दोनों ही सिक्के असली हैं और मान्य हैं.
15 किरणों के निशान वाले सिक्कों पर नहीं दिखता ₹-
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, मार्केट में 10 रुपये का एक सिक्का है, जिसमें पहले सिक्के पर ऊपर की तरफ 15 किरणों के निशान हैं. इन सिक्कों पर रुपये का प्रतीक चिह्न नहीं है. ये सिक्के भी असली हैं. आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने बताया कि इन सिक्कों पर ₹ इसलिए नहीं है, क्योंकि तब ये चिह्न नहीं आया था.
22 जुलाई 2011 को जारी हुए थे 10 किरणों वाले सिक्के-
वहीं, कुछ सिक्कों पर सिर्फ 10 ही किरणें बनी हैं. ये भी वैलिड हैं. इनमें आपको ₹ का साइन भी दिखेगा. 10 किरणों वाले सिक्के 22 जुलाई 2011 को जारी किए गए थे.
14440 पर कॉल करके ले सकते हैं और जानकारी-
RBI ने कई बार साफ किया है कि लोगों को दोनों तरह के सिक्कों को ही स्वीकार करना चाहिए. अगर आपको 10 रुपये के सिक्कों को लेकर कोई शक है, तो आप 14440 पर कॉल करके और जानकारी ले सकते हैं.