Gold Rate : सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। आज एक बार से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा चांदी की कीमतों (silver price today) पर भी प्रभाव देखने को मिल रही है। इस हिसाब से जो भी लोग सोने और चांदी की खरीदी करने के बारे में विचार कर रहे थे, उनके लिए ये सोने को खरीदने का शानदार मौका हो सकता है। खबर में जानिये आने वाले दिनों में सोने के क्या रेट रहने वाले हैं।
सोने और चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले सोने की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं अब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
सोने (sone ke rate) की घटती कीमतों की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी करने के बारे में विचार कर रहे थे, उनके लिए ये सोने को खरीदने का शानदार मौका हो सकता है। सोने की बढ़ते दामों की वजह से जहां एक ओर आम लोगों को इसकी वजह से लाभ हो रहा है वहीं दूसरी ओर निवेशकों (Gold investment) को इसकी वजह से नुकसान हो रहा है।
चांदी की कीमतों में आई 13 हजार रुपये की गिरावट-
सोने की कीमतों (sone ki kemat) में पिछले दो कारोबारी सत्रों से 3,000 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही थीं। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में एक सप्ताह के अंदर ही 13,000 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही थी। हालांकि आज बाजार ने फिर से करवट ली है और कीमतों में तेजी (gold price) देखने को मिल रही है। हालांकि, बुधवार को एक बार फिर से सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से निवेशकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
मामूली उछाल के बाद गिरे सोने के भाव-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेटों पर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) के बढ़ने का दबाव दिख रहा है। इसके बावजूद कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने सोने को और नीचे गिरने से रोक लिया। स्पॉट गोल्ड, जो तुरंत डिलीवरी वाला सोना (Gold price today) है,
सत्र में 1.3 प्रतिशत तक उछलने के बाद मामूली 0.02 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ 2,984.16 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है। वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 प्रतिशत गिरकर 2,990.20 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंचे हैं। दूसरी ओर, कॉमेक्स (gold price on Comex) पर सोना मंगलवार को 40 डॉलर (1.75 प्रतिशत) की मजबूती के साथ 3,010 डॉलर प्रति औंस के पार जा पहुंचा था।
जानिये आपके शहर में सोने-चांदी के ताजा दाम-
दिल्ली : 22 कैरेट सोना – 8,239 रुपये/ग्राम, 24 कैरेट सोना – 8,987 रुपये/ग्राम, चांदी – 93,900 रुपये/किलोग्राम
मुंबई : 22 कैरेट सोना – 8,224 रुपये/ग्राम, 24 कैरेट सोना – 8,972 रुपये/ग्राम, चांदी – 93,900 रुपये/किलोग्राम
चेन्नई : 22 कैरेट सोना – 8,224 रुपये/ग्राम, 24 कैरेट सोना – 8,972 रुपये/ग्राम, चांदी – 1,02,900 रुपये/किलोग्राम
जयपुर : 22 कैरेट सोना – 8,239 रुपये/ग्राम, 24 कैरेट सोना – 8,987 रुपये/ग्राम, चांदी – 93,900 रुपये/किलोग्राम
हैदराबाद : चांदी – 1,02,900 रुपये/किलोग्राम
अहमदाबाद : चांदी – 93,900 रुपये/किलोग्राम
एमसीएक्स पर भी गिरे सोने के रेट-
एमसीएक्स पर भी सोने की कीमतों में शानदार गिरावट (Gold price down) देखने को मिल रही है। जून वायदा में सोने के रेट ने 1,137 रुपये की छलांग लगाकर 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा पहुंचा है। चांदी भी पीछे नहीं रही और 1,800 रुपये से अधिक की तेजी के साथ 90,053 रुपये प्रति किलोग्राम (silver price today) पर जाकर बंद हुई है। हालांकि बुधवार को एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
अगर आज 24 कैरेट सोने के रेट (Gold price today) के बारे में बात करें तो ये 89,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 82,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट की कीमत 67,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दर्ज की गई है। चांदी की कीमतों (sone ki kemat) के बारे में बात करें तो ये 93,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार मंगलवार को 24 कैरेट सोने के रेट 535 रुपये गिरकर 88,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 29 रुपये फिसलकर 90,363 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price in killogram) पर आ पहुंचे हैं।
सोने की कीमतों में तेजी की वजह-
अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की खबरों ने ट्रेड वॉर (trade war) की आशंका को हवा दे दी है, इसका सीधा प्रभाव सोने-चांदी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता और मुद्रा बाजार की अस्थिरता की वजह से सोने जैसी कीमती धातु निवेशकों (Investment in gold) के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गई हैं। हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव की वजह से कुछ निवेशकों के लिए मुश्किल बढ़ गई है। खासतौर पर उनके लिए जो शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग में लगे हैं। वहीं, लंबी अवधि के निवेशकों (Gold investment tips) के लिए यह तेजी एक सुनहरा मौका बन गया है।
MCX पर आज इस रेट मिल रहा है सोना चांदी-
आज, 9 अप्रैल 2025 को MCX पर सोने के रेट (Gold price on MCX) 88,130.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। चांदी का कीमत 87,431.00 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से हो गई है।
क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट-
भारतीय रुपए में लगातार तीसरे दिन गिरावट (Gold price down) आई। इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज पर मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 50 पैसे की कमजोरी आई है। एक डॉलर की कीमत बढक़र 86.26 रुपए हो गई। अमरीका को होने वाले भारतीय निर्यात को लेकर अनिश्चितता और क्रूड ऑयल के दाम (Crude oil prices) में आई हल्की तेजी का दबाव रुपए पर देखने को मिल रहा है। महंगाई बढने और मंदी की आशंकाओं के चलते कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि मंगलवार को क्रूड ऑयल (Crude oil prices hike) 1 प्रतिशत तक चढकर फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है।