100 And 200 Rupees Note : ₹100 के नोट और ₹200 के नोट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। भारतीय नोटों को लेकर रिजर्व बैंक हमेशा नए-नए कदम उठाता रहता है। ऐसे में ₹100 और ₹200 को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा जी की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि ₹100 और ₹200 के नए नोट जारी किए जाएंगे, आईए जानते हैं पूरी खबर।
100 And 200 Rupees Note News
आरबीआई के लेटेस्ट खबर के अनुसार ₹100 और ₹200 के नए नोट जारी किए जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा जी के हस्ताक्षर वाले नोट ₹100 और ₹200 के बैंक के नोट जारी करेगा। आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोलिक जी की तरफ से मंगलवार को यह बताया गया है। उन्होंने बताएं कि इन नोटों पर रिजर्व बैंक गवर्नर संजय मल्होत्रा जी के साइन होंगे।
किस प्रकार होगा डिजाइन।
नए नोट जारी किए जा रहे हैं ऐसे में बताया जा रहा है की डिजाइन मौजूद महात्मा गांधी की नई श्रृंखला ₹100 और ₹200 के नोटों के समान होगा। इसके अलावा उनके रंग, पैटर्न और सुरक्षा विशेषताएं वर्तमान समय में नोटों पर अनुरूप रहेगी। आरबीआई की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि पहले जारी किए गए ₹100 और ₹200 के पुराने नोट भी प्रचलन में बना हुआ रहेगा और वह वैध मुद्रा माने जाएंगे। संजय मल्होत्रा जी ने दिसंबर 2024 में शशिकांत दास जी के जगह पर आरबीआई के नए गवर्नर पद को संभाल लेते हैं।
क्यों लिया जा रहा है यह फैसला?
आप सभी को बता दे कि आरबीआई की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि नकदी का सप्लाई हमेशा बना रहे। इसके साथ ही गवर्नर क्या हस्ताक्षर वाले नोट भी जारी करना एक नियमित प्रक्रिया है, जिसे प्रत्येक नए गवर्नर के कर्ज भार संभालने के बाद किया जाता है। आप सभी को बता दे कि पहले आरबीआई की तरफ से कहा गया था कि वह नवयुक्ति गवर्नर संजय मल्होत्रा जी के हस्ताक्षर वाले ₹50 के बैंक के नोट जाको जारी किया जाएगा। इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी की नई श्रृंखला वाला ₹50 के बैंक के नोट के समान ही होगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किए गए ₹50 के मूल के सभी बैंक के नोट वैध बने रहेंगे।