विक्रांत मैसी की फिल्म 12 वी फेल ने इतिहास रच दिया है फिल्म देखकर के दर्शक ही नहीं बल्कि फ़िल्मी स्टार भी प्रेरित हो रहे है इसे थियेटर पर रिलीज हुए 12 हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है और यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है इस फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई की है वही थियेटरों के मालिकों ने भी फिल्म के शोज बढ़ा दिए है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बता दे फिल्म ने 12वें और 11वें हफ्ते में 55 लाख रुपये कमाए, जबकि 10वें हफ्ते में इसने 30 लाख रुपये कमाए थे। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 55.30 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है और इस फिल्म की लागत के अनुपात में देखें, तो यह साल की सबसे बड़ी हिट है। इस बीच, फिल्म को ओटीटी पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म 20 करोड़ रुपये में बनी है। विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ पिछले साल 27 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज हुई थी।
फिल्म 12 वी फेल की हर कोई तारीफ कर रहा है और इस फिल्म की ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और अनुराग कश्यप जैसे सितारे फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है इस फिल्म को लेकर के ऋतिक रोशन ने ट्वीट शेयर किया है उनका कहना है कि आखिरकार, ’12वीं फेल’ देखी और यह एक माटरक्लास फिल्म है फिल्म में जिस तरह से साउंड इफेक्ट का इस्तेमाल हुआ है उससे मैं कफ्फू ज्यादा प्रभावित हूँ। विधु विनोद चोपड़ा ने इसमें शनदर पर्फोर्मस की है।