आज देखें कितना महंगा-सस्ता हुआ सरिया-सीमेंट
Sariya Cement Price Today 13 August, 2024: बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में कंस्ट्रक्शन के काम थोड़ा सा रुक गया है। किसी भी प्रकार के कंस्ट्रक्शन में सरिया और सीमेंट का अहम भूमिका होती है। मजबूत क्वालिटी का सरिया और अच्छी क्वालिटी की सीमेंट बहुत ही जरूरी है, जिससे करके कंस्ट्रक्शन दमदार रहे।
बारिश के मौसम के चलते, सरिया और सीमेंट के दामों में काफी कमी आई है। मार्किट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, बारिश के मौसम के कारण ही दामों में कमी आई है और ये सीजन खत्म होते ही सरिया और सीमेंट के दामों में उछाल देखने को मिलेगा।
आजकल लोग रोजाना इंटरनेट पर सरिया और सीमेंट के दामों के बारे में चेक करते रहते हैं। हम आपके लिए रोजाना सरिया और सीमेंट के नवीनतम कीमत लेकर आते हैं। आप खरीददारी से पहले एक नजर इन कीमतों पर जरूर डालें, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा।
आज सरिया का भाव (13 अगस्त, 2024) (Today Sariya Rate)
अहमदाबाद- 46,000 रुपये प्रति टन
दुर्गापुर- 41,700 रुपये प्रति टन
दिल्ली- 46,300 रुपये प्रति टन
भावनगर- 48,200 रुपये प्रति टन
चेन्नई- 47,200 रुपये प्रति टन
बेंगलुरु- 46,200 रुपये प्रति टन
गाजियाबाद- 46,000 रुपये प्रति टन
मुजफ्फरनगर- 45,000 रुपये प्रति टन
कोलकाता- 41,300 रुपये प्रति टन
नागपुर- 46,200 रुपये प्रति टन
कानपुर- 48,300 रुपये प्रति टन
मुंबई- 44,600 रुपये प्रति टन
साइज के हिसाब से आज सरिया का भाव
6 मिमी सरिया- 6200 रुपये प्रति क्विंटल
10 मिमी सरिया- 5750 रुपये प्रति क्विंटल
12 मिमी सरिया-5800 रुपये प्रति क्विंटल
16 मिमी सरिया- 8250 से 8450 रुपये प्रति क्विंटल
आज सीमेंट की कीमत 13 अगस्त, 2024 (Today Cement Rate)
अल्ट्राटेक सीमेंट- 330 रुपये
बिरला सीमेंट- 380 रुपये
डालमिया सीमेंट- 410 रुपये
अंबुजा सीमेंट- 310 रुपये
एसीसी सीमेंट- 355 रुपये
श्री सीमेंट- 330 रुपये
कोरोमंडल सीमेंट- 340 रुपये
जेपी सीमेंट- 360 रुपये
बांगर सीमेंट- 330 रुपये
Note: अलग-अलग शहरों के हिसाब से कीमतें भिन्न हो सकती हैं।
