बीते साल यानी कि साल 2023 में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप (Asia Cup) का खिताब टीम के नाम किया था। एक बार फिर से 9 सितंबर से 2025 से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का होने वाला है, जिसके लिए भारतीय टीम में कई बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया, वहीं टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में सौंपी गई है। एशिया कप के इस सीजन में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों कि पूरी कोशिश होगी कि खिताब उनके पास ही आए।
इसलिए टीम काफी कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है। इस एशिया कप के साथ ही बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है, तो आइए आपको भी उसके बारे में जानकारी देते हैं।
मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को सौंपी गई Team India की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के चयकर्ताओं के द्वारा चुनी गई टीम के बारे में जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया है।
जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि कमान मुंबई इंडियंस कि बेहतरीन खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। जो कि टीम कि लिए बीते कुछ समय से काफी बेहतरीन और कमाल का प्रदर्शन दिखाती हुई आ रही हैं।
इस खिलाड़ी को चुना गया Team India का उप कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उप कप्तान पद को संभालने वाले खिलाड़ी कि बात करें तो टीम के चयनकर्ताओं ने इस पद के लिए RCB टीम कि विस्टफोटक और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को चुना है। जिन्हें RCB कि फ्रंचाइजी ने साल 2023 में सबसे महंगे खिलाड़ी के रुप में चुना था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शेड्यूल के बारे में जानकारी जानने से पहले आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है इसलिए इसके सभी मैच भारत (Team India) में ही खेले जाने वाले हैं।
इसी सीरीज का पहला मैच 14 सितंबर 2025 को महराजा यादविंद्र इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 17 सिंतबर को और तीसरा यानी कि आखिरी मैत 20 सितंबर को खेला जाने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों कि वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम कि बात करें तो उसमें हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना ( उप कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ती शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अंरुधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।