15 हज़ार रु की खेती से 2 लाख से ज्यादा की कमाई, किसान ने सब्जी की खेती से चमकाई किस्मत, जानिए कैसे जिससे आप भी किसान के सफलता से ले सके प्रेरणा।
मुनाफे वाली खेती
कई ऐसे किसान है जो धान गेहूं की खेती छोड़कर सब्जियों की खेती करने लगे हैं और उनमें उन्हें ज्यादा फायदा भी नजर आ रहा है। जिसमें आज हम जिन किसान के बात कर रहे हैं वह भी अब कुछ सालों से शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं। दरअसल हम उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले किसान रवि की बात कर रहे हैं जो की शिमला मिर्च की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं वह शिमला मिर्च की खेती कैसे करते हैं और उन्हें इस खेती में कितना खर्च करने पर कितना मुनाफा हो रहा है।
शिमला मिर्च की खेती
शिमला मिर्च की बाजार में भारी डिमांड रहती है। लेकिन इसकी खेती ज्यादा किसान नहीं करते हैं। जिससे कीमत भी ज्यादा किसानों को मिलती हैं और उत्पादन कम होने से जो किसान इसकी खेती कर रहे हैं अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। जिसमें किसान रवि ने बताया कि बरसात के समय शिमला मिर्च की और कमी देखने को मिलती है। क्योंकि भारी बारिश के कारण शिमला मिर्च के पौधे में सड़ने-गलने की समस्या आती है। जिससे बाजार में शिमला मिर्च की कीमत और ज्यादा रहती है।
जिसमें शिमला मिर्च की खेती के बारे में किसान ने बताया कि वह खेत की पहले बढ़िया से जोताई करते हैं और दो-तीन बार जोतने के बाद जब मिट्टी समतल हो जाती है तो मेड बनाकर खेतों में बुवाई करते हैं। पौधे लगाने से पहले मल्चिंग बिछाते हैं। जिससे खरपतवार की समस्या कम आये और कम पानी में वह शिमला मिर्च की खेती कर पाते हैं। चलिए जानते हैं शिमला मिर्च की खेती में कितनी कमाई हो रही है और खर्चा कितना बैठ रहा है।
निवेश और कमाई
किसान ने बताया कि शिमला मिर्च की खेती कम जमीन और निवेश में की जा सकती है। लेकिन इसमें आमदनी बहुत बढ़िया है। क्योंकि किसान तीन बीघे की जमीन में खेती कर रहे हैं और उसमें प्रति बीघा ₹15000 खर्च हो रहा है। लेकिन कमाई दो से ढाई लाख रुपये हो जाती है। इस तरह आप देख सकते हैं शिमला मिर्च की खेती में अच्छी खासी कमाई होती है।