देश में विकास के लिए जरूरी है कि युवाओं को सशक्त किया जाए। इसके लिए देश में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके। केंद्र सरकार के द्वारा ऐसी कोई योजनाएं चलाई जाती है जिनका लाभ उठाकर के एवं अपना नया बिजनेस भी खोल सकते हैं। उन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना।
किस उम्र के युवा कर सकते हैं आवेदन?
इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को कुछ दिनों का प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि उन्हें काम में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। आवेदक को इंसेंटिव भी दिया जाता है। लोगों को इस योजना के तहत अपना बिजनेस करने के लिए पैसे मिलते हैं।
कौन उठा सकते हैं इस योजना का लाभ?
बताते चलें कि इस योजना का लाभ नाई यानी बाल काटने वाले, पत्थर तराशने वाले, लोहार का काम करने वाले, ताला बनाने वाले, अस्त्रकार, मालाकार, सुनार, राजमिस्त्री, पत्थर तोड़ने वाले, धोबी और दर्जी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जो भी युवा अपना पुस्तैनी काम पैसे की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ा पा रही उनके लिए यह योजना काफी लाभकारी है।