Virat Kohli: भारत का इंग्लैंड दौरा दोनों देशों के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक साबित हुई है। नई नवेली कप्तान शुभमन की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने पुराने दिग्गजों की गैर मौजूदगी में वह कर दिखाया है। जिसकी बेहद कम लोगों को उम्मीद थी। भारत ने सीरीज को जहां दो-दो से ड्रॉ कराया है। वहीं बीच कई सारे रिकार्ड्स भी बने हैं लेकिन इन सबके बीच में भारतीय फैंस Virat Kohli को क्रिकेट के मैदान में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिर करोड़ों दिलों पर राज करने वाले Virat Kohli कब क्रिकेट के मैदान में अपना अगला मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।
फैंस को है Virat Kohli का बेसब्री से इंतजार
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक Virat Kohli का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी ज्यादा रोमांचक रहा है। पिछले 1 साल में विराट के करियर में काफी कुछ बदलाव भी देखने को मिला जहां एक तरफ T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने T20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले लिया तो वही हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले विराट ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इसी के साथ ही विराट ने यह भी फैसला लिया था कि वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसके चलते फैंस एक बार फिर से विराट को मैदान में देखने का इंतजार कर रहे हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर है नजर
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल आईपीएल और सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे हालांकि विराट का सबसे बड़ा लक्ष्य इस समय 2027 में होने वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप है जो शायद उनके लिए आखिरी टूर्नामेंट 20 साबित हो सकता है। बता दे की वनडे वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है फिलहाल वह मैदान में कब दिखेंगे लिए जानते हैं।
इस दिन मैदान में उतरेंगे विराट कोहली
भारत को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर 5 मैचों की t20 सीरीज और 3 वनडे मुकाबला का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा। जहां पर विराट कोहली एक बार फिर से मैदान में दिखाई देंगे हालांकि दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को और तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका टीम के साथ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें विराट कोहली ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा अभी एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में नजर आएंगे। इसके बाद भारत को नए साल में यानी की 2026 में न्यूजीलैंड के साथ भी सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी जहां पर एक बार फिर विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में दिखाई देंगे।