हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है।अपने नए लुक में क्रेटा 2024 एसयूवी सेगमेंट में अपने प्रतिद्व्न्दियो को मात देने के लिए डिजाइन,इंजन और फीचर्स में बडे बदलाव के साथ आती है।बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos से है।तो आइए जानते है SUVs की कीमतों,फीचर्स,इंजन और माइलेज के बारे में जान लेते है।
स्पेसिफिकेशन
नई Creta और सेल्टोस में लगभग समान स्टेंडर्ड फीचर्स मौजूद है।Creta फेसलिफ्ट और सेल्टोस द्वारा साझा किए गए समान स्पेक्स में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले शामिल है,जिनमे से बॉट को ड्यूल स्क्रीन सेटअप में इंट्रीगेट किया गया है।दोनों एसयूवी में फ्रंट सीट वेंटिलेशन,पावर्ड ड्राइवर सीट,एमवीएट लाइट्स,पैनोरमिक सनरूफ और बोसे प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।इसके अलावा दोनों ही एसयूवी का इंजन,ट्रांशमिशन ऑप्शन,माइलेज और फ्यूल टाइप एक जैसा है।
kia सेल्टोस इन मामलो में है बेहतर
सेल्टोस के एक्स लाइन संस्करण पर किआ द्वारा पेश किया गया है हेड आप डिस्प्ले है।इस वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते है जो क्रेटा के साथ पेश किए गए है 17 इंच के व्हील से जुड़े है।हुंडई एसयूव में वेरिएंट के आधार पर सेल्टोस की तरह मल्टीपल अपहोल्स्ट्री विकल्प भी नहीं मिलते है।
कीमत
2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को आप 10.99 लाख रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते है।वही Kia Seltos फेसलिफ्ट को 10.99 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।हुंडई क्रेटा इस तरह सेल्टोस से 10 हजार रूपये महंगी है।