हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की और से उनकी सबसे पॉपुलर एसयूवी Creta को नए लुक के साथ पेश किया जाना है।कंपनी इसे इंडियन बाजार में 16 जनवरी को पेश करेगी। Hyundai ने हाल में इसकी ऑफिशियली इमेज शेयर की थी और अब इसे कंपनी ने डीलरशिप पर भी भेजना शुरू कर दिया है।सोशल मिडिया पर डीलरशिप यार्ड में देखि गई एसयूवी की कुछ फोटोज सामने आयी है।
वायरल फोटोज में दिखी डिजाइन
फोटोज में देख सकते है की 2024 Hyundai Creta मौजूद की तुलना में काफी मस्कुलर दिखती है।ये अब बिलकुल नए एलईडी लाइटिंग एलिमेंट और एक लाइटबार के साथ आती है।इसके ग्रिल,स्किड प्लेट और दोबारा डिजाइन किया गया बंपर भी है।नए व्रत को टक्सन और वेन्यू की तरह एलईडी डेटाइम रनिंग लेप ऊपर स्थत है जबकि में हेंडलेप यूनिट बंपर में निचे है। साइड की बात करे तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है।साइड पेनल कमोबेश एक जैसे ही है ,जिनमे उभरे हुए व्हील आर्च और सी पिलर से होकर गुजरने वाला एक स्लिवर पीस मौजूद है
रियर डिजाइन में बदलाव
इसका रियर डिजाइन बिलकुल नया है।टेलगेट में एलईडी टेल लैंप का एक नया सेट है ,जो पतला है और एक लाइटबार के माध्यम से जुड़ा हुआ है।ऑफर में एक रियर स्पॉइलर और एक है माउंटेड स्टॉप लेप भी है।इसके अलावा बंपर को भी दोबार डिजाइन किया गया है।
मिलेगा ADAS
Hyundai Creta फेसलिफ्ट ने पहले ही नई क्रेटा के साथ आने वाले फीचर्स का खुलासा कर दिया है।इसमें अलकाज़ार का नया डिजिटल इंस्टूमेंटल कल्सटर मिलेगा। इसके अलावा ये पॉपुलर एसयूवी अब एड्स तकनीक से लेस होगी ,जिसमे 19 सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।ब्रांड में प्लेटफार्म पर भी फिर से काम किया है जिससे केश टेस्ट रेटिंग को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।