पिछले महीने पेश की गयी Kia Sonet आज यानि 12 जनवरी को इंडियन बाजार में पेश हो रही है।Kia पहले से ही 25,000 रूपये के टोकन अमाउंट पर 2024 सॉनेट की बुकिंग स्वीकार कर रही है।लॉन्च होने के बाद Kia Sonet का मुकाबला मारुती सुजुकी, ब्रेजा हुंडई वेन्यू ,रेनो केगर टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से होगा।चलिए जानते है इसके बारे में
Kia Sonet कलर ऑप्शन ,कीमत
2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट को आठ मोनोटोन,दो ड्यूल टोन और एक मेट फिनिश पेट शेड्स में बेचा जाएगा।ब्रांड ने इसके साथ एक नया प्यूटर ऑलिव रंग पेश किया है ,जो पहले से ही सेल्टोस में पाया जाता है।इसकी कीमत की बात करे तो Kia Sonet का मुकाबला मारुती सुजुकी ब्रेजा,हुंडई वेन्यू ,टाटा नेक्सॉन आदि से है।कंपनी इसे लगभग 8 लाख रूपये की शुरूआती कीमत पर पेश करेगी।
Kia Sonet माइलेज
इसके नेचुरली ऐसीप्रेंटेड इंजन से 18.83 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंसी हासिल की जा सकती है।वही 6 स्पीड इंटेलिजेंट मेनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन क्रमश 18.7 किमी प्रति लीटर और 19.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्शन होगा।डीजल इंजन में 22.3 किमी प्रति लतर की फ्यूल एफिशियंसी के साथ 6 स्पीड इंटेलिजेंट मेनुअल गियरबॉक्स मिलता है और 18.6 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंसी के लिए 6 स्पीड टॉर्क कनवटर ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन दिया गया है।
इंजन और ट्रांशमिशन
पहले की तरह ही Sonet फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शनों में उपलब्ध है।इसमें एक नेचुरली ऐसीप्रेंटेड पेट्रोल इंजन ,एक डीजल इंजनऔर एक टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।मेचुरली ऐसीप्रेंटेड पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।वही टर्बो पेट्रोल इंजन को 6 स्पीड इंटेलिजेंट मेनुअल गियरबॉक्स और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन के साथ पेश किया जाएगा।