दिल्ली। Kid bites Dog Video Viral: अक्सर सोसळ मीडिया पर आवारा कुत्तों के बच्चों पर हमले करने वाले वीडियो काफी देखने व सुनने को मिलते है। जिसमें राह चलते बच्चों को कुत्ते के काटने से बड़ी समास्याओं का सामना करना पड़ता है। इस तरह के ज्यादातर केस मध्यप्रदेश के भोपाल में ज्यादा देखने को मिले हैं।।अब इनके बीच ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे अवारा कुत्ते से परेशान होकर 3 साल के बच्चे नें इसका पूरा बदला ले लिया है। जिससे कुत्ते की जमात इस बच्चे से डर सकती है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दो से तीन साल के बच्चे पर जैसे ही कुत्ता हमला करता है, बच्चा तुंरत उस कुत्ते को सबक सिखा देने में पीछे नही हटता है। पुष्पा की तरह बच्चा का खा गया कान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग फिल्म पुष्पा को जरूर याद करेगें। क्योकि इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक बच्चा जैसे हीअपनी स्कूल गाड़ी में स्कूल बैग लेकर चढ़ता है तभी पीछे से एक काला कुत्ता उसके नजदीक आकर अटैक कर देता है। पहले तो कुत्ता बच्चे पर हावी होता है बाद में अगले ही पल बच्चा कुत्ते का कान पकड़कर काट लेता है। बच्चे के काटते ही आवारा काला कुत्ता दर्द से चीखता हुआ भाग खड़ा होता है।