Gold Price Today : सोने के रेट अब बेलगाम होते जा रहे हैं। हर दिन प्रति तोला सोने के दाम (Gold Price 3 june) हाई लेवल के आंकड़े को छू रहे हैं। ऐसे में अब 1 तोला तो दूर, 1 ग्राम सोना खरीदने में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं। आइये खबर में जानते हैं कितने हो गए हैं सोने के ताजा रेट।
सोने के भाव में अचानक तगड़ी बढ़ौतरी हुई है। सातवें आसमान पर पहुंच चुके सोने के दाम (gold price update) देखकर ग्राहक भी इसकी खरीदारी करने के लिए सौ बार सोच रहे हैं। आम आदमी की पहुंच से तो अब सोना बाहर ही हो चुका है।
लोग 1 तोला तो क्या, 1 ग्राम सोने के दाम (sone ka bhav) सुनकर ही चौंक रहे हैं। सोने के बढ़ते भाव ने ग्राहकों के पसीने छुड़ा दिए हैं। इस समय सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले सोने का ताजा भाव (gold rate today) जरूर जान लें।
MCX पर 24 कैरेट सोने का भाव –
कुछ दिन पहले मई माह के अंतिम सप्ताह में सोना खरीदारों को कुछ राहत मिली थी,तब सोने के भाव (latest gold rate) थोड़े कम हुए थे, लेकिन अब तेजी से ट्रेड कर रहे सोने के रेट सातवें आसमान पर हैं। जून माह के पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर 24 कैरेट सोने का भाव 95,675 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब रहा है। 400 रुपये तक की बढ़ौतरी प्रति तोला के हिसाब से शुद्ध सोने में हुई है।
सराफा बाजार में इतने हैं दाम-
मंगलवार 3 जून को सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 9,7800 रुपये (24 carat gold price) प्रति तोला बना हुआ है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 8,9650 प्रति 10 ग्राम चल रहा है। दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 8,9350 और 22 कैरेट सोने का भाव 8,9650 रुपये (22 carart gold rate) प्रति तोला चल रहा है।
चांदी के ताजा दाम –
3 जून मंगलवार को एक किलो चांदी के भाव (silver price today) 97,375 रुपये बने हुए हैं। पिछले माह एक किलो चांदी का भाव 1 लाख रुपये के आंकड़े को भी पार कर गया था। आने वाले समय में चांदी के दामों (silver price 2 june) में उतार चढ़ाव बना रहेगा।
अभी और बढ़ेंगे सोने के दाम-
सोने के बढ़ते भाव (gold rate hike) को देखते हुए अब लोग चांदी से अधिक रिटर्न लेने की सोच रहे हैं। इसे खरीदने में ग्राहक अधिक रुझान दिखा रहे हैं। आगामी कुछ समय में सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं चांदी के दामों (sona chandi ka bhav) में भी उतार चढ़ाव जारी रहेगा। ( 3 june gold price )