सावन का महीना चल रहा है और दूसरा सोमवार भी आ चुका है ऐसे में सोने के दाम जमकर नीचे भी आ रहे हैं बीते एक हफ्ते में ही सोने की कीमत में करीब ₹5000 तक की गिरावट भी आ चुकी है सोना ही नहीं बल्कि चांदी भी लगातार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है मोदी सरकार का यह तीसरा कार्यकाल है जिसका पहला बजट पेश किया गया और इसमें सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कपटौती की गई जिसके बाद से इसके दाम कम होते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि दाम कम होने के पीछे केवल एक वजह नहीं है बल्कि कई कारण भी है ऐसे में सोने को खरीदने का यह सही समय है तो आईए जानते हैं विस्तार से सोने के दाम और चांदी के दाम के बारे में-
सावन का पवित्र महीना चल रहा है और सोना भी सस्ता हो गया है पहले सोमवार से अभी तक सोने के दाम में हुए बदलाव पर नजर डाली जाए तो यह 72000 के पार से गिरते हुए अब 68000 के आसपास कारोबार करने लग गया है वहीं बीते 12 दोनों का डाटा देखा जाए तो 17 जुलाई को सोना 74731 रुपए पड़ती 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था लेकिन 12 दिन के अंदर 9% की गिरावट देखी गई है.
हालांकि इस हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन सोमवार को थोड़ी सी तेजी जरूर देखी गई थी लेकिन यह अभी भी 69000 के नीचे ही कारोबार कर रहा है इस एक हफ्ते की अवधि में सोने के दाम में ₹5000 तक की भारी गिरावट देखी गई है. IBJA की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सोमवार को सोने के दम पर गौर किया जाए तो 24 कैरेट सोने का दाम 68790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
चांदी की कीमत में भी गिरावट आ रही है कस्टम ड्यूटी के काम हो जाने के बाद सरकार के फैसले का असर सोने के साथ चांदी पर भी दिखाई दे रहा है 22 जुलाई को चांदी का भाव 89203 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था जो कि अब 81000 के आसपास आ गया है यानी कि देखा जाए तो चांदी के दाम में भी ₹8000 तक की कटौती हो गई है.