धन-दौलत के मामले में बहुत विराट हैं कोहली, साल के कमाते है इतने करोड़
वर्तमान में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. विराट कोहली का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है और आज का कोई भी क्रिकटर उनके आस-पास नहीं भटकता है. विराट ने अपने खेल के दम पर दुनियाभर में ख़ास पहचान बनाई है. भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विराट को जाना जाता हैं और उन्हें पसंद किया जाता है.

अपने खेल के साथ ही विराट कोहली अपनी रईसी के लिए भी ख़ूब चर्चा में बने रहते हैं. शोहरत के साथ ही विराट दौलत के मामले में भी ख़ूब आगे है. अपनी कमाई से वे खेल से जुड़े दुनिया के बड़े बड़े दिग्गज़ों को पछाड़ते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जमीन से आसमान तक का सफर तय कर हर किसी को अपना मुरीद बनाया है.

विराट कोहली कभी एक साधारण लड़के की तरह ही थे. वे दिल्ली के एक साधारण से परिवार से निकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान तक पहुंचे और फिर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाकर महान खिलाडियों की सूची में शामिल हो गए. धीरे-धीरे विराट कोहली दुनिया के कोने-कोने में मशहूर हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट आज 127 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि कुल 950 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
विराट के पास है ढेरों लग्ज़री कारें, 4 करोड़ की लेम्बोर्गिनी के भी मालिक…

विराट कोहली को लग्ज़री और महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी कारें शामिल है. विराट कोहली के पास ऑडी आर8 वी10 (Audi R8 V10) है जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपये है.

95 लाख रुपये की ऑडी एस6, 1 करोड़ रुपये की ऑडी क्यू 74.2, 3 करोड़ रुपये की ऑडी आर8 वी10 एलएमएक्स, 62 लाख रुपये की रेंज रोवर, 1.2 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू X6(BMW X6) और 4 करोड़ रुपके की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) भी हैं.
BCCI देता है इतने करोड़…

भारतीय कप्तान कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI के ए+ ग्रेड में शामिल है. अनुबंध के आधार पर कोहली को BCCI हर साल 7 करोड़ रूपये देती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, विराट को एक टेस्ट, वनडे और टी-20 मुकाबले के लिए क्रमश: 15 लाख, 6 लाख और 3 लाख रूपये मिलते हैं.
इन ब्रांड्स से होती है करोड़ों की कमाई…

अब बात करते हैं विराट कोहली की विज्ञापनों से होने वाली कमाई के बारे में. विराट आज के समय में कई ब्रांड्स का वज्ञापन कर रहे हैं. इनमें Wrogn, One8, Puma, Audi, MRF, Colgate-Palmolive, और Tissot जैसे कई प्रमुख ब्रांड के वे एंबेसडर हैं. वे इन ब्रांड्स से हर साल 178.77 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं
IPL से हर साल कमाते हैं 17 करोड़ रूपये…

विराट कोहली IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे और उन्होंने इस साल टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि वे टीम के लिए IPL खेलते रहेंगे. उन्हें RCB हर साल 17 करोड़ रूपये का भुगतान करती हैं.
अनुष्का भी है अरबों की मालकिन…

विराट ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी और हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पास भी अरबों रुपये की संपत्ति है. रिपोर्ट की माने तो अनुष्का शर्मा खुद 350 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. इस हिसाब से विराट और अनुष्का के पास 1300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ हैं.
35 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं विराट-अनुष्का…
अब बात कर लेते हैं विराट और अनुष्का के आशियाने की तो वो मुंबई में मौजूद है. कपल मुंबई के वर्ली में एक बहुमंजिला ईमारत में रहता है. उनके घर की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जाती है. इतना ही नहीं विराट और अनुष्का के पास
इंस्टाग्राम से भी विराट की होती है तगड़ी कमाई, फ़ॉलोअर्स के मामले में एशिया में नंबर-1…
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर भी बेहद लोकप्रिय हैं. वे एक पेड पोस्ट से करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. ख़ास बात यह है कि, विराट के इंस्टाग्राम पर 16 करोड़ 60 लाख (166 मिलियन) से भी अधिक फ़ॉलोअर्स हैं. इस मामले में वे न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया में नंबर-1 हैं.