भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों को डराने वाला यह खूंखार बल्लेबाज इस बार अपने बेटे की वजह से जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल वीरेंद्र सहवाग के बेटे शूरवीर सहवाग ने सेंट्रल दिल्ली किंग के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू दर्ज कराया है। जिसमें सेंट्रल दिल्ली किंग और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच में एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। सेंट्रल दिल्ली किंग की तरफ से खेलते हुए सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं।
4 4 4 4…सहवाग का बेटा नहीं सहवाग कहो
इस मुकाबले के दौरान टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग ने 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। हालांकि टीम को 25 की स्कोर पर कौशल सुमन के रूप में एक बड़ा झटका लगा। सुमन ने 11 गेंद पर महज 9 रनों की पारी खेली जिसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे हालांकि इसके तुरंत बाद आर्यवीर सहवाग ने 22 रन बनाने का काम किया उनकी इस पारी में चार चौके भी शामिल थे। बता दें, वीरेंद्र सहवाग भी अपने विकेट को बचाने के बजाय हर गेंद पर बाउंड्री जड़ने की कोशिश किये.
दिल्ली प्रीमियर लीग में दर्ज कराया डेब्यू
दरअसल सहवाग के बेटे और वीर सहवाग ने सेंट्रल दिल्ली किंग के लिए अपना डेब्यू किया। सेंट्रल दिल्ली की टीम ने अपने रेगुलर ओपनर यश ढुल की जगह आर्यवीर को चुना। पहले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाई। सेंट्रल दिल्ली ने मैच में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए और ईस्ट दिल्ली को हार का स्वाद चखाया।
93 रन बनाकर सिमट गई ईस्ट दिल्ली की टीम
155 रनों के जवाब में मैदान पर उतरी ईस्ट दिल्ली की टीम ने 16 ओवर में महज 93 रन बनाने में कामयाब हुई। टीम को महज 6 रन पर पहला झटका लगा।
और आखिरी तीन गेंद पर तीन खिलाड़ी आउट हो गए और इस दौरान मनी ग्रेवाल ने अपनी हैट्रिक को पूरा किया।
जब फादर साहब बोलेंगे तो सुनना पड़ेगा
दरअसल इस मुकाबले के खत्म होने के बाद आर्यवीर ने मीडिया को इंटरव्यू दिया और हंसते हुए उन्होंने दौरान एक बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि बिल्कुल जब फादर साहब बोलते हैं तो सुनना पड़ता है। हमें पता है कि हम पर नजर रखी जा रही है। स्काउट की नजरे हम पर हैं लेकिन हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते खासकर जब हम मैदान पर होते हैं तो सिर्फ हम खेल पर ध्यान देते हैं।