Rajasthan News : राजस्थान में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक और नये शहर को बसाने की तैयारी हो रही है। ये नया शहर (New City in Rajasthan) 465 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला है। इस शहर में कई खास सुविधाएं भी मिलने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
राजस्थान के लोगो को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए राजस्थान सरकार एक बड़ा कदम उठा रही है। बता दें कि अब यहां पर 465 करोड़ रुपये की लागत से एक नये शहर (Rajasthan City) को बसाया जाने वाला है। इस शहर का निर्माण होने की वजह से राज्य के लोगों को काफी लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं इस शहर में कौन सी खास सुविधाएं मिलने वाली है।
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर होगा विकसित
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अधीन ही जोधपुर-पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया यानी जेपीएमआईए (JPMIA New Project) के नाम से नये शहर को बसाने की तैयारी की जा रही है। इस शहर को रोहट व कांकाणी के बीच बसाया जाने वाला है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है।
पहले चरण में विकसित होगा इतना क्षेत्र
इस पहले चरण में 641 हेक्टेयर पर 465 करोड़ में विकसित (New City Devlopment) होने की तैयारी हो रही है। यह ईपीसी मॉडल यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंसट्रक्शन पर निर्माण होने वाला है। इसमें टेंडर प्रक्रिया तकनीकी इवेल्यूएशन कर अंतिम रूप देने का काम जारी रहा है।
वहीं जोधपुर और पाली के बीच ये नया शहर (New city in Rajasthan) राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड यानी एनआइसीडीसी का हिस्सा रहने वाला है। इस नेशनल प्रोजेक्ट के तहत देशभर में नौ औद्योगिक परियोजनाओं को विकसित किया जाने वाला है।
9 कंपनियों ने निभाई भागीदारी
परियोजना के लिए टेंडर को भी खोला जाने वाला है और तकनीकी परीक्षण भी किया जा रहा है। इसमें अब तक 9 कंपनियों ने भागीदारी को निभाया है। ईपीसी मॉडल (EPC Model Of New City) पर जो कंपनी खरी उतरेगी, उसका चयन कर फाइनेंशियल बिड खोली जाने वाली है। इसके लिए पहली बार रीको व एनआइसीडी के बीच करार किया जा रहा है और रीडको नाम से नई एसपीवी कंपनी बनाई जा रही है।
तकनीकी मूल्यांकन होगा तय
रीको के क्षेत्रीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि टेंडर की तारीख (City in Rajasthan) निकल चुकी है। वहीं अब तकनीकी मूल्यांकन करने की तैयारी हो रही है। इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाने वाली है।
प्रोजेक्ट उद्योगों के लिए बड़ी उपलब्धि
यह प्रोजेक्ट उद्योगों के लिए बड़ी उपलब्धि रहने वाली है। इसमें नए रोजगार के मौके भी बनने वाले हैं। खासतौर पर पिछले काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है।
पश्चिमी राजस्थान के लिए रहेगा लॉजिस्टिक मॉडल
यह प्रोजेक्ट सिर्फ जोधपुर के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan News) के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। यह लॉजिस्टिक मॉडल (Logistic model) को आसान किया जाएगा। इसके साथ ही जोधपुर के लिए नई संभावनाएं खुलने वाली है।
औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
जोधपुर का औद्योगिक विकास तीन दिशाओं में होने वाला है। जब निवेश के लिए प्रस्ताव रखा जाता है तो जमीन (Land acquisition) पहली प्राथमिकता होने वाली है। सरकार की यह पहल इसकी पूर्ति करने वाली है।
