किसी भी जगह पैसा निवेश करने से पहले हम रिटर्न को लेकर एक्साइटेड रहते है। हम सब अपने पैसे को डबल या फिर कई गुना बढ़ाना चाहते है। पर इसके लिए आपको एसेट के जोखिम के साथ रिटर्न की तुलना करना पढता है। इस लेख में हम जानेंगे की 5 साल में अपना पैसा दोगुना करने के लिए आपको क्या रिटर्न चाहिए ?
आजकल बाजार में निवेश करना पहले के मुकाबले बहुत ही आसान हो गया है। इक्विटी, म्यूच्यूअल फण्ड और अन्य कमोडिटी में हम घर बैठे निवेश कर सकते है। ऐसे में रिटर्न के दर की वजह से निवेश के अमाउंट में कितनी वृद्धि होती है जानना बहुत जरुरी है।
इतना रिटर्न मिलने होगा 5 साल में पैसा दोगुना
निवेश के कई सारे ऑप्शन आजकल आसानी से उपलब्ध है। सरकार द्वारा कई तरह के निवेश स्कीम को लाया गया है। जहा पुराने समय में लिमिटेड निवेश के विकल्प होते थे आज ये बहुत ज्यादा है। जैसे की NPS, PPF , FD, RD और म्यूच्यूअल फण्ड जाने माने निवेश के ऑप्शन है।
निवेश की राशि को 5 साल में डबल करना बिना जोखिम वाले निवेश ऑप्शन में मुश्किल है। अगर आपको अपने पैसे को 5 साल में डबल करना है तो इसके लिए सालाना 14.2% का रिटर्न हासिल करना होगा।
मार्केट लिंक्ड निवेश ऑप्शन में इतना रिटर्न पाना संभव है। जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड और इक्विटी में निवेश का औसत रिटर्न 10% सालाना से ऊपर रहता है। हालाँकि लम्बी अवधि के निवेश में जोखिम को कम किया जा सकता है।
निवेश पर ज्यादा रिटर्न के कैसे पाएं
निवेश पर ज्यादा रिटर्न पाने के बहुत सारे ऑप्शन है। आजकल थोड़ा बहुत जोखिम उठा कर आसानी से 10%-15% सालाना का रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इससे ज्यादा की उम्मीद करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जोखिम उठाना होगा। चलिए जानते है कुछ निवेश के विकल्प के सालाना औसतन रिटर्न।
म्यूच्यूअल फण्ड – यहाँ आपके निवेश पर इक्विटी की तुलना में कम जोखिम होता है। साथ ही साथ औसतन 10% का सालाना रिटर्न भी मिल सकता है।
इंडेक्स फण्ड – इंडेक्स फण्ड किसी भी देश की टॉप कंपनी में निवेश के लिए एक विकल्प होता है। इसमें इन कंपनी के कंबाइंड परफॉरमेंस के हिसाब से रिटर्न मिलता है।
गोल्ड – गोल्ड एक बहुत ही पुराना निवेश विकल्प है। जब भी अन्य निवेश के आप्शन में मंदी आती है गोल्ड ही काम आता है।
इस लेख आप जाने की 5 साल में अपना पैसा दोगुना करने के लिए आपको क्या रिटर्न चाहिए । अगर आपके मन में कोई सुझाव या फिर सवाल है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।