RBI – अगर आपके पास 500 रुपये के नोट है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि 500 रुपये के नोट को लेकर सरकार की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है… तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-
सरकार ने 500 रुपये के नकली नोटों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. कहीं यह नोट आपके पास तो नहीं? ये नकली नोट असली जैसे दिखते हैं, पर कुछ खास फर्क होते हैं. RBI ने असली और नकली नोटों के बीच अंतर (Difference between real and fake notes) करने के तरीके बताए हैं. अगर आप सावधान रहेंगे और इन पहचान चिह्नों को जानेंगें तभी आप धोखे से बच सकते है-
500 रुपये के असली और नकली नोट में अंतर कैसे पहचानें-
– हाल ही में आई जानकारी के अनुसार नकली नोटों में कुछ स्पेलिंग की गड़बड़ी बताई जा रही है. नकली नोटों में
RESERVE BANK OF INDIA की स्पेलिंग RESERVE में ‘E’ की जगह ‘A’ लिखा होता है. इस छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण गलती पर ध्यान देकर आप भी नकली और असली नोट में पहचान कर सकते हैं. (Indian Currency)
– जब हम असली 500 रुपये के नोट को रोशनी के सामने रखते हैं तो दाएं साइड पर महात्मा गांधी की तस्वीर और 500 रुपये का इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क (electrotype watermark) दिखता है. नकली नोट में यह वाटर मार्क अस्पष्ट, गायब या धुंधला दिख सकता है.
– 500 रुपये के असली नोट में अशोक स्तंभ महात्मा गांधी की तस्वीर (Mahatma Gandhi Photo) और अन्य चिन्ह उभरे हुए होते हैं. ये दृष्टि बाधित व्यक्तियों को नोट की पहचान करने के लिए बनाए गए हैं. नोट पर हाथ फेरने से इन चिन्ह का आभास होता है. नकली नोट में यह उभरी हुई छपाई कम या गायब हो सकती है.
– असली नोट पर स्वच्छ भारत लोगो, केंद्र में भाषा पैनल, लाल किले की तस्वीर, छपाई का वर्ष स्पष्ट लिखे होते हैं. नकली नोट में इनमें से कुछ गायब या अस्पष्ट या गलत स्थान पर हो सकते हैं.
– 500 रुपये के असली नोट पर भारत और इंडिया सूक्ष्म अक्षरों में छुपे होते हैं. इन्हें मैग्नीफाइंग ग्लास (Magnifying glass) से देखा जा सकता है. लेकिन नकली नोट में यह अक्षर गायब हो सकते हैं या अस्पष्ट हो सकते हैं.
– असली नोट की प्रिंटिंग स्पष्ट, उच्च गुणवत्ता वाली होती है. जिसमें अशोक स्तंभ, लाल किले की आकृति, महात्मा गांधी की तस्वीर सभी स्पष्ट दिखते हैं. लेकिन नकली नोट में यह तस्वीर फीकी और प्रिंट धुंधला दिख सकता है.
– असली और नकली नोट की पहचान (Identification of real and fake notes) सुरक्षा धागा से भी की जा सकती है. असली नोट के बीच में एक धागा होता है जिसका रंग बदलता है. नोट को जैसे ही तिरछा करते हैं तो हरा रंग नीले में बदल जाता है. इस धागे पर भारत और आरबीआई (Reserve Bank Of India) भी लिखा होता है. बात करें नकली नोट की तो इसमें सुरक्षा धागा का रंग धुंधला हो सकता है. नोट को तिरछा करने पर रंग नहीं बदल सकता है. सुरक्षा धागे पर लिखे शब्द जैसे आरबीआई (RBI) और भारत स्पष्ट नहीं हो सकते हैं.