भारत में 4 जी की तुलना में 5 जी यूजर्स की संख्या बढ़ने के कारण अक्टुम्बर 2022 में 5 जी लांच किया है नोकिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में 5 जी यूजर्स का देता ट्रैफिक 15 % तक हो गया है।
औसतन 24GB डेटा की खपत
मोबाइल ब्रांडबैंड इंडेक्स के अनुसार बुधावर को जारी की गयी एक रिपोर्ट में कहा गया है की भारत में डेटा की खपत सालाना आधार पर 20 % बढ़कर 17.4 एक्साबाइट हो गयी है जिसकी वजह से एक ग्राहक प्रतिमाह 24 GB डेटा की खपत कर रहा है और भारत में डेटा की खपत बढ़ती ही जा रही है।
तेजी से विकसित हो रहा 5G इकोसिस्टम
भारत में 5जी डिवाइस का इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहे है। वही कुल सक्रिय 4जी डिवाइस का करीब 17 प्रतिशत अब 5जी से लैस हैं। 5जी ट्रैफिक सभी दूरसंचार सर्किल में काफी ज्यादा बढ़ा है। मेट्रो शहर 5 जी ट्रैफिक बढ़ने के मामले में काफी आगे हैं और कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में उनकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
तेजी से ग्रोथ करेगा 5G
आपको बता दे, 5 जी की उपलब्धता, बेहतरीन प्रदर्शन और सस्ते मोबाईल की व्यापक रेंज भविष्य में 5 जी की ग्रोथ बढ़ती हो जा रही है और साल 2023 में औसत मासिक डेटा ट्रैफिक सालाना आधार पर 24 प्रतिशत तक बढ़कर 24.1 गीगाबाइट तक