हम सभी को कभी न कभी तो लोन की आवश्यकता पड़ ही जाती है . ऐसे में पहले से ही कितना लोन अमाउंट एमरजेंसी में लिया जा सकता इसका अनुमान होंगे बहुत जरुरी है। इस लेख में हम आपको सैलरी के हिसाब से कितना लोन मिल सकता है इसी के बारे में बताने वाले है। हम जानेंगे की 60,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
बैंक और वित्तीय संसथान द्वारा कई तरह के लोन ऑफर किये जाते है। इनमे से कुछ में किसी भी तरह के आय के श्रोत न होने पर भी लोन मिल जाता है। वहीं कुछ लोन को लेने के लिए आपके सैलरी को बेस बनाया जाता है।
इतना लोन मिलेगा 60,000 की सैलरी पर
सामान्यतः, पर्सनल लोन के लिए बैंक आपकी मासिक सैलरी का 10 से 20 गुना तक लोन देने को तैयार होते हैं। यदि आपकी क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है और आपके ऊपर कोई अन्य बड़ा लोन नहीं है, तो आपको 6 लाख से 12 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
वहीं अगर होमलोन की बात करें तो सैलरी के आधार पर लोन की राशि अधिक हो सकती है। 60,000 रुपये की सैलरी पर 36 लाख रुपये तक का होम लोन मिल सकता है, जो संपत्ति के मूल्य और डाउन पेमेंट पर निर्भर करता है।
कुछ आवश्यक शर्तें व नियम –
- अच्छा क्रेडिट स्कोर (750+)
- स्थिर आय और सैलरी स्लिप
- आपके मासिक खर्च और मौजूदा ईएमआई का प्रतिशत कुल सैलरी के 50-55% से कम होना चाहिए।
आपका लोन पात्रता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस बैंक या वित्तीय संस्थान से आवेदन कर रहे हैं। ब्याज दरें और अन्य शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित बैंक की वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।