7th CPC DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने के अंत तक महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी मिल सकती है ! सूत्रों के मुताबिक सरकार सितंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में 3-4 फीसदी डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है ! इससे पहले मार्च 2024 में सरकार ने DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी ! इससे यह बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हो गया था ! हाल के दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ से जुड़ी यह दूसरी बड़ी खबर है ! हाल ही में सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) शुरू करने का ऐलान किया था !
7th CPC DA Hike
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और डीआर देती है ! केंद्रीय कर्मचारियों को DA दिया जाता है, जबकि पेंशनभोगियों को डीआर दिया जाता है ! डीए और डीआर हर साल जनवरी और जुलाई में बदलते हैं !
Dearness Allowance के साथ मिल सकता है एरियर
हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) /डीआर की तीन किस्तों (1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय) को क्यों रोक दिया गया था ! उन्होंने कहा था कि महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के दौरान सरकार पर वित्तीय दबाव को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया था !
7th CPC DA Hike : ऐसे करें गणना
DA और डीआर में वृद्धि की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है ! हालांकि, सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों को संशोधित करती है ! लेकिन, आधिकारिक घोषणाएं आमतौर पर मार्च और सितंबर/अक्टूबर में होती हैं ! 2006 में, केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और डीआर की गणना के फॉर्मूले को संशोधित किया था !
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए प्रतिशत की गणना इस प्रकार की जाती है –
महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए अखिल भारतीय सीपीआई का औसत (आधार वर्ष 2001=100) – 115.76) / 115.76) x 100
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए, यह सूत्र है –
महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 3 महीनों के लिए अखिल भारतीय सीपीआई का औसत (आधार वर्ष 2001=100) – 126.33) / 126.33) x 100
Dearness Allowance में होगी 3% बढ़ोत्तरी
केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता ( DA ) जल्द ही बढ़ सकता है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दिवाली से पहले इसी महीने डीए में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है ! सरकार डीए में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है ! अगर ऐसा होता है, तो उनका महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा ! इसका फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों को होगा ! बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है !