8th Pay Commission Latest Update : पिछले काफी समय से देशभर के कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का इंतजार रहा है। हाल ही में इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि इस दिन 8वें वेतन आयोग को लागू किया जाने वाला है। इसकी वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश सरकार अब जल्द ही 8वें वेतन आयोग को लागू करने वाली है। इस वेतन आयोग के लागू होते ही कर्मचारियों के वेतन (pay Commission) में तगड़ा उछाल आएगा। इसके अलावा कर्मचारियों को कई अन्य भत्तों का भी लाभ दिया जाने वाला है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि इस दिन 8वें वेतन आयोग को लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
इस दिन होगी नई घोषणा
केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले काफी समय से 8वें वेतन आयोग का इंतजार है। ऐसे में अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। सरकार जल्द ही एक नई घोषणा करने जा रही है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission Update) की प्रक्रिया में हो रही देरी को अब जल्द ही रफ्तार मिलने वाली है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने से लगभग एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होने वाला है।
साल की शुरुआत में ही मिल गई थी मंजूरी
केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में ही 8वें वेतन आयोग को लागू करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। हालांकि, लगभग 10 महीने के बाद भी सरकार (Pay Commission) की ओर से ना तो समिति का गठन किया गया है और ना ही इसके सदस्यों की घोषणा की गई है। ऐसे में अब जल्द ही सरकार इसपर काम करने वाली है।
इस समय जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 8वें वेतन आयोग को लेकर नियम व शर्ते को बनाने में सक्रिय रूप से लगी हुई है। अगले महीने यानी की नवंबर 2025 तक सरकार अधिसूचना को जारी कर सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का मसौदा तैयार करने के लिए सरकार ज्यादा समय नहीं लेने वाली है। 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद सरकार को जरूरी फैसलें लेने होंगे।
वित्त राज्य मंत्री ने दी जानकारी
8वें वेतन आयोग के तहत सरकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कर सकती है। फिलहाल केंद्र सरकार राज्यों और वित्त विभाग के साथ ही दूसरे विभागों के द्वारा मिले सुझावों की समीक्षा करने वाली है। वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) ने बताया कि सरकार इस विषय पर तेजी से कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आठवें वेतन आयोग से संबंधित अधिसूचना सही समय पर सरकार द्वारा जारी की जाने वाली है।
इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग
8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद से ही केंद्र सरकार के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और लगभग 65 लाख पेंशनभोगियों को आर्थिक रूप से लाभ होने वाला है। अगर पिछले वेतन आयोग (7th Pay Commission) के लागू होने की समय सीमा को देखा जाए तो, इसमें 2 से 3 साल तक का समय लग सकता है।
इसकी वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि 8वें वेतन आयोग को 2028 तक लागू किया जाएगा। हालांकि, सरकार सभी कर्मचारियों को इन सालों में हुई वेतन वृद्धि (Salary Hike Latest Update) बोनस के रुप में देगी। इसका मतलब है कि उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होने वाला है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		