8th Pay Commission Updates : कर्मचारियों के बीच आठवें वेतन आयोग को लेकर खूब चर्चां हो रही है। अब इसी बीच आठवें वेतन आयोग को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक आठवां वेतन आयोग 2027 तकक लागू होने के आसार नहीं है। आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission Update News) की इस रिपोर्ट से कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है। आइए खबर में जानते हैं कि आठवां वेतन आयोग कब तक लागू हो सकता है।
सरकार की ओर से जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission Date) को लेकर ऐलान कर दिया गया था, लेकिन अब आठ महीने बीत जाने के बाद भी आठवें वेतन आयोग के सदस्य नियुक्त नहीं हुए हैं, जिसे लेकर केंद्रीय कर्मचारी थोड़े चिंतित है। आइए खबर में जानते हैं कि आठवां वेतन आयोग लागू होने में कितना वक्त लग सकता है।
कर्मचारियों को सता रही चिंता
घोषणा के आठ महीने बाद भी अभी तक आठवें वेतन आयोग के लिए संदर्भ की शर्तों (Terms of Reference – TOR) को आखिरी रूप नहीं दिया गया है। आठवें वेतन आयोग कब लागू होगा और उन्हें सैलरी में इजाफे (Government Employees Salary Hike) का लाभ कब मिलेगा, इस बात को लेकर कर्मचारी चिंता है।
कर्मचारियों को डर है कि 7वें आयोग (7th Pay Commission News) की तरह ही आठवां वेतन आयोग लागू होने में भी लंबा वक्त ने लग जाए।
कब जारी हो सकती है अधिसूचना
आठवें वेतन आयोग (Eighth Pay Commission) में देरी से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की बेचैनी बढ़ती जा रही है। कर्मचारी संगठनों और यूनियनों ने केंद्र को पत्र लिखा और आयोग के गठन और TOR पर स्पष्टता की डिमांड की है।
वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) का कहना है कि उसने मंत्रालयों, राज्यों और कर्मचारी संगठनों से इस बारे में सुझाव मांगे हैं। इन सुझावों के बेस पर ही TOR तैयार होगा और उसके बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। आंकड़ो के मुताबिक आठवां वेतन आयोग 2027-28 तक लागू हो पाएगा।
क्या थी 7वें वेतन आयोग की समयरेखा
अगर हम वर्तमान में चल रहे 7 वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के गठन और सिफारिशों के कार्यान्वयन के प्रोसेस को देखें तो इसमे तकरीबन 3 साल लग गए थे। 7वें वेतन आयोग (7th cpc updates)की घोषणा 25 सितंबर 2013 को हुई थी और इसके TOR 28 फरवरी 2014 को जारी किए गए।
सातवें वेतन आयोग की नियुक्ति 4 मार्च 2014 को हुई और इसकी रिपोर्ट आयोग ने 19 नवंबर 2015 को सौंपी थी। ये सब होने के बाद सरकार ने 29 जून 2016 को सिफारिशों को लागू किया।
यानी की प्रसेस पर गौर करें तो पूरी प्रक्रिया में तकरीबन 44 महीने लग गए। इस हिसाब से देखा जा रहा है कि 8वां वेतन आयोग (8th cpc updates)भी 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत तक लागू होने के आसार है। अभी फिलहाल कर्मचारियों को और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।