8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खबर बहुत काम की होने वाली है अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है और आप भी आठवें वेतन आयोग का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है अगर सरकार आठवें वेतन आयोग को लागू करती है तो कर्मचारियों की सैलरी में कितनी वृद्धि होगी और महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा जाने डिटेल से
केंद्र सरकार एक फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। मोदी सरकार की तीसरी टर्न का यह पहला पूर्ण बजट होगा। इसमें Employees को 8th pay commission की घोषणा की पूरी उम्मीद है। Employees को उम्मीद है कि 8वां वेतन आयोग लागू कर सरकार Employees की Salary में महंगाई के हिसाब से बंपर इजाफा करेगी।
8th Pay Commission की स्थापना का किया आग्रह
8th pay commission पर नया अपडेट आ रहा है। Centeral Employees को 8th pay commission के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम से खुशखबरी का इंतजार है। बजट से पहले 6 जनवरी को Centeral वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय चिंताओं पर चर्चा की। वित्त मंत्री ने ट्रेड यूनियनों के संग मीटिंग की। इस अहम बैठक में यूनियन के नेताओं ने 8th pay commission को लागू करने का आग्रह किया है। Employees ने Salary स्ट्रक्चर अपडेट करने की मांग की है।
Employees को मिलेगी खुशखबरी
Employees ने वित्त मंत्री से जो आग्रह किया है, उसमें Employees को खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। Employees की बात सीधी वित्त मंत्र तक पहुंची है। इससे पहले कर्मचारी 12 दिसंबर को पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर 8th pay commission की मांग कर चुके हैं। सरकार Employees के पक्ष में कभी भी बड़ा फैसला लेकर खुशखबरी दे सकती है।
अब तक का 8th pay commission पर अपडेट
Employees को 8th pay commission का बेसब्री से इंतजार है। जबकी, वित्त मंत्रालय की ओर से अब तक इसकी कोई योजना नहीं बनी है। पिछले महीने ये अपडेट वित्त मंत्रालय ने दिया था। राज्यसभा सांसद जावेद अली खान व रामजी लाल सुमन ने इसको लेकर सवाल किया था। इसपर जवाब में कहा गया कि वर्तमान में 8th pay commission का कोई प्रस्ताव विचाराधिन नहीं है।
7th Pay Commission की घोषणा को हुए दस साल
Employees की Salary में संसोधन के लिए 7th Pay Commission के गठन की घोषणा 2014 में की गई थी। ऐसे में दस साल से ज्यादा का समय हो चुका है। Employees का इंतजार बढ़ने के साथ चिंता भी बढ़ने लगी है। Employees की मांग है कि जल्द से जल्द बिना विलंब किए Employees के लिए 8th pay commission घोषणा की जाए।
Employees की Salary में होगा इजाफा
Employees को फिलहाल 8th Pay Commission से काफी उम्मीद है। Employees के अनुसार संभावित वेतन वृद्धि 186 प्रतिशक ही हो सकती है। Employees की बेसिक Salary Fitment Factor से बढ़ेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि Fitment Factor 2.86 रहेगा। जिससे बेसिक Salary 18 हजार रुपये से बढ़कर 51 हजार 480 रुपये पहुंच जाएगी।
महंगाई भत्ते में होगा इजाफा
Employees को 8th pay commission से पहले DA बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल 7th Pay Commission के अनुसार मिल रही बेसिक Salary पर 53 % DA मिल रहा है। अब उम्मीद है कि यह बढ़कर 56 % पर चला जाएगा। Employees के महंगाई भत्ते में 3 % की उम्मीद है, जोकि एक जनवरी से प्रभावी होगा और इसकी घोषणा मार्च में होना संभव है।