मारुति सुजुकी की 3 शानदार गाड़ियां जो भारत में होंगी जल्द लॉन्च
मारुति सुजुकी भारत में लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनी है जो आज देश की इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर लेकर आगे बढ़ रही है। हाल ही में लॉन्च हुई कंपनी की नई स्विफ्ट के साथ मारुति सुजुकी ने बाजार में धूम मचा दी है जो इसे फिर से डोमिनेंट प्लेयर के रूप में लेकर आई है। इसी के चलते मारुति सुजुकी जल्दी अपनी 3 नई कार लॉन्च करेगा भारतीय बाजार में जो अपने अपने सेगमेंट में बाकी दावेदारों को कड़ी टक्कर देंगी। आइए जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में।
1. नेक्स्ट -जेन मारुति सुजुकी डिजायर
भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है मारुति सुजुकी की नई डिजायर जिसका ग्राहक लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। यह गाडी अपने साथ लेकर आएगी कंपनी का नया Z-सीरीज इंजन जो देता है बेहतरीन फ्यूल एफिसिएंसी और गज़ब का माइलेज। इस गाडी को जुलाई 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जिसके लिए कंपनी पूरी तैयारी में जुटी है।
यह गाडी ऑफर करेगी 80.46 bhp के साथ 111.7 Nm का टार्क अपने 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ जो मैन्युअल और ऑटोमैट्स गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मार्केट में आएगा। इसके साथ गाडी में बढ़िया केबिन और टेक्नोलॉजी से भरा इंटीरियर मिलेगा जो कम्फर्ट और मॉडर्न फैसिलिटी से लेस होगा। साथ ही इसमें आपको सेगमेंट में सबसे सस्ती पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे आगे पहुंचाता है।
2. मारुति सुजुकी eVX
मारुति सुजुकी जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे 2024 के अंत में भारतीय कार बाजार में आने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक SUV नए Toyota 27L प्लेटफार्म पर बेस्ड है जो डेडिकेटेड EV आर्किटेक्चर पर बना है जो कार को फ़ास्ट चार्जिंग और लॉन्च रेंज के साथ बेहतर वेट डिस्ट्रब्यूशन और एफिसिएंसी निकाल कर देता है।
यह इलेक्ट्रिक SUV दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी जो इसे गज़ब की पावर और बेहतरीन टार्क देने में सक्षम बनाता है। इसी के साथ नई मारुति सुजुकी eVX में आपको एक कम्फर्टेबले और लक्ज़री से भरा इंटीरियर मिलेगा जिसमे मॉडर्न सुविधाओं से लेकर कई चीज़ें ऑफर की जाएँगी जिससे यह कार सेगमेंट में अपने कम्पटीशन को टक्कर दे सके। ये कार 48 और 60 kWH बैटरी के ऑप्शन के साथ आएगी जिससे ये 400 और 550 Km की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे ₹25 लाख की कीमत पर भारत में लॉन्च कर सकती है।
3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG
इसके बाद कंपनी भारत में अपनी नई स्विफ्ट CNG को भी लॉन्च करेगा जो अपने पेट्रोल वैरिएंट के साथ एक अच्छा एडिशन होगा। यह कार 2024 के हाफ के बाद भारत में लॉन्च की जा सकती है। मारुती सुजुकी ने इस कार में अपना नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z12E नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगाया है जो बढ़िया पावर और स्मूथ परफॉरमेंस निकाल कर देता है।
इस नए इंजन और CNG फ्यूल के साथ यह स्विफ्ट और भी शानदार, 32 किलोमीटर/ किलोग्राम का माइलेज निकाल कर देती है। अपने नए फ्यूल के सार्थ इस कार की कीमत रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट से ₹90,000- ₹95,000 ज्यादा हो सकती है।