Gold Price : सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ था। जहां एक ओर पिछले काफी समय से सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Fall) दर्ज की जा ही थी, वहीं अब इसकी कीमत में तेजी आई है। इसकी वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार गिर रही सोने की कीमतों पर अब ब्रेक लग गया है। बता दें अब सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में तेजी (Gold Price Hike) आने की वजह से निवेशकों को काफी लाभ हो रहा है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
आज इस रेट मिल रहा है सोना
देशभर में सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है। एक सप्ताह के अंदर ही सोने की कीमतों में 3980 रुपये तक का उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ साथ 22 कैरेट सोने की कीमत (22K Gold Price) 3650 रुपये तक बढ़ गई है। 1 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 129970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत (Gold Price in Dollar) 4,169.88 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची है।
दिल्ली में सोने का रेट
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 129970 रुपये प्रति 10 ग्राम (10 gram Gold Price) पर चल रही है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 119150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंच गया है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने की कीमत
फिलहाल मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत (22K Gold Rate) 117760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है। हालांकि 24 कैरेट सोने की कीमत (24K Gold Rate) 129820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है।
पुणे और बेंगलुरु में सोने का भाव
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 129820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत (Sone ki kemat) के बारे में बात करें तो ये 119000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है।
जानिये आपके शहर में सोने का दाम
दिल्ली
22 कैरेट सोना 119150 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129970 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई
22 कैरेट सोना 119000 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129820 रुपये प्रति 10 ग्राम
अहमदाबाद
22 कैरेट सोना 119050 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129870 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई
22 कैरेट सोना 119000 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129820 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता
22 कैरेट सोना 119000 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129820 रुपये प्रति 10 ग्राम
हैदराबाद
22 कैरेट सोना 119000 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129820 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर
22 कैरेट सोना 119150 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129970 रुपये प्रति 10 ग्राम
भोपाल
22 कैरेट सोना 119050 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129870 रुपये प्रति 10 ग्राम
लखनऊ
22 कैरेट सोना 119150 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129970 रुपये प्रति 10 ग्राम
चंडीगढ़
22 कैरेट सोना 119150 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 129970 रुपये प्रति 10 ग्राम
ब्याज दरों में हुई कटौती
दिसंबर में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती करने वाला है। अगर ऐसा होता है तो सोने में और तेजी दर्ज की जा सकती है। ब्याज दर (Gold Investment) घटने की वजह से बॉन्ड कम आकर्षक होते दिख रहे हैं। नतीजतन, निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट में निवेश बढ़ने वाले हैं।
चांदी का ये है दाम
सोने की ही तरह चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की जा रही है। एक सप्ताह में चांदी का रेट 21000 रुपये तक बढ़ गया है। 1 दिसंबर को इसकी कीमत 185000 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price in Killogram) पर चल रही है। विदेशी बाजारों में चांदी की हाजिर कीमत 53.81 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंच गई है।
आने वाले दिनों में सोने चांदी के रेट
सोने और चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी प्रभाव रहने वाला है। अमेरिकी बिजनेसमैन (Gold Price in Future) और किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी के मुताबिक चांदी जल्द ही 70 डॉलर और शायद 2026 में 200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है।
