Mahindra Scorpio N : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कई युवाओं की ड्रीम कार बन गई है। अगर आप भी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को खरीदने पर अगर आप 3 लाख की डाउनपेमेंट (Mahindra Scorpio N Downpayment) करते हैं तो इसके लिए आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में।
वैसे तो महिन्द्रा कंपनी की ओर से नई-नई कारें लॉन्च की जा रही है और Mahindra Scorpio N अपने शानदारअ लुक और बेहतरीन फीचर्स के तौर पर युवाओं की पसंदीदा बनी हुई है। महिन्द्रा Scorpio N में कई सेफ्टी फीचर्स देखने केा मिलते हैं। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि महिन्द्रा (Mahindra Scorpio N) की इस कार को 3 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Mahindra Scorpio N के फीचर्स
Scorpio N को कंपनी इसको पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करती है। यह गाड़ी कई वेरिएंट के साथ दी जाने वाली है और इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत (Mahindra Scorpio N Price) 13.20 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.17 लाख रुपये तक जाती है।
कितनी होगी स्कॉर्पियो एन के Z2 E की कीमत
कीमत की बात करें तो स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N benefits) के Z2 E वेरिएंट की कीमत 13,20,200 रुपये से शुरु होती है। इस कीमत में 1,32,020 रुपये रोड टैक्स (RTO) के लिए जोड़े जाने हैं और इसके बाद 80,133 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाने हैं और 13,202 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी जोड़े जाने वाले हैं। अगर सभी खर्चों को जोड़ दिया जाए तो इस गाड़ी की कीमत (Mahindra Scorpio N Features) 15,45,555 रुपये के आस-पास हो जाएगी। अगर आप 3 लाख रुयपे डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी बचे हुए 12,45,555 रुपयों का बैंक से आपको लोन कराना पड़ेगा ।
कितनी बनेगी हर महीने की इन्स्टॉलमेंट
हम एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। जैसे कि अगर आप बैंक से गाड़ी के लिए 12,45,555 रुपयों पर सात साल के लिए लोन लेते हैं और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो इसके लिए आपको हर महीने 20,678 रुपये की ईएमआई (Mahindra Scorpio N EMI) का भुगतान करना पड़ेगा। आपकी यह किस्त सात साल तक चलेगी और इसके लिए आपको 4,91,371 रुपये बैंक को ब्याज देना होगा। कुल केलकुलेट करें तो इस गाड़ी की कुल कीमत 20,36,926 रुपये हो सकती है।
इस बातों पर गौर कर लें लोन
इस गाड़ी पर अगर आप मासिक किस्त करते हैं, तो वो इस बात पर निर्भर करता है कि आपने बैंक से कितने रुपये और कितने समय के लिए लोन लिया है। आपके लोन की ब्याज की दर कितनी है। ऐसे में अगर आप लोन चुकाने के समय को ऊपर-नीचे कराते हैं तो इसका असर आपकी किस्त पर पड़ता है। ठीक ऐसे ही अगर आप डाउन पेमेंट (Mahindra Scorpio N Downpayment) की रकम को बढ़ाते हैं तो इससे आपकी हर महीने की मासिक किस्त कम हो जाएगी। इसके साथ ही लोन जल्दी चुकाने पर आपको कम ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।
