भारतीय टीम का पहला मुकाबला रांची के मैदान में खेला गया. अब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम का रायपुर पहुँच चुकी है यह मैच 3 दिसंबर को खेला जायेगा. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे BCCI ने अचानक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. दरअसल पहला वनडे मैच में रोहित और विराट कोहली की जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच में भारतीय टीम का ने कोहली के शतकीय पारी 135 रन की जबरदस्त पारी की मदद से 349 रन बनाया था. भारत ने जीत हासिल की थी अब दूसरे मैच में भी टीम इंडिया यह प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.
BCCI ने अचानक बुलाया मीटिंग, रोहित-विराट पर लेगी फैसला
दरअसल, BCCI ने दूसरे वनडे से पहले अचानक से मीटिंग बुलाई है जिसमे भारत के हेड कोच गौतम गंभीर, सिलेक्शन कमिटी के चीफ़ अजीत अगरकर और कुछ दूसरे टॉप अधिकारियों शामिल होंगे, जिससे कुछ ज़रूरी मामलों पर तुरंत बात की जा सके. यह बात टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बीच सामने आई है. दोनों को लेकर मीटिंग हो सकती है.
स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इस चर्चा में BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया, जॉइंट सेक्रेटरी प्रभतेज सिंह भाटिया, हेड कोच गौतम गंभीर और नेशनल सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर के शामिल होने की संभावना है. रिपोर्ट में यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि नए बने BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास इसमें शामिल होंगे या नहीं. मैच वाले दिन मीटिंग प्लान होने की वजह से, कोहली, रोहित और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को बुलाने की संभावना काफी कम लगती है.’
मीटिंग पर लिया जायेगा चयन का फैसला
बताया जा रहा है BCCI इस मीटिंग में टीम चयन की कंसिस्टेंसी पक्का करने के लिए रखी गई है, साथ ही लंबे समय में डेवलपमेंट और टीम की ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी ध्यान में रखा गया है.” मीटिंग का मकसद हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज़ में हार के दौरान इंडियन टीम में मिली कमियों को दूर करना है.
ऑफिशियल ने कहा, “होम टेस्ट सीज़न के दौरान, मैदान पर और मैदान के बाहर कन्फ्यूजिंग टैक्टिक्स के मामले सामने आए हैं. हम क्लैरिटी और आगे की प्लानिंग चाहते हैं, खासकर अगली टेस्ट सीरीज़ आठ महीने दूर होने के कारण.”
