भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. अब इस सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम रायपुर में सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है.
भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया (Team India) अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 बड़े बदलाव करने वाली है.
पहले वनडे का हिस्सा रहे इन 2 खिलाड़ियों की Team India से होगी छुट्टी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) का मिडिल ऑर्डर खासकर नंबर 4 और 5 बुरी तरह से एक्सपोज हुआ था. नंबर 4 पर चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया था, वहीं नंबर 5 पर वाशिंगटन सुंदर को बतौर बल्लेबाज मौका दिया गया, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया.
ऋतुराज गायकवाड़ को श्रेयस अय्यर के जगह नंबर 4 पर मौका दिया गया, लेकिन वो नंबर 4 पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन बतौर ओपनर शानदार रहा है, लेकिन यशस्वी जायसवाल की वजह से उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जहां वो फ्लॉप रहे और 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने.
वहीं नंबर 5 पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया, लेकिन वाशिंगटन सुंदर भी कुछ खास नही कर सके, उन्होंने छक्का लगाकर 6वीं गेंद पर अपना खाता खोला, लेकिन वो लय में नजर नहीं आए और एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लंबे कद के कॉर्बिन बॉश को अपना कैच थमा बैठे. वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से सिर्फ 13 रन निकले. वहीं गेंदबाजी में उन्हें 3 ओवर मिला जहां उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 18 रन खर्च किया और आगे उन्हें गेंदबाजी नही दी गई.
इन 2 खिलाड़ियों की होगी Team India के प्लेइंग 11 में एंट्री
भारतीय टीम (Team India) दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह नंबर 4 पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दे सकती है. ऋषभ पंत पहले भी भारत के लिए नंबर 4 पर खेल चुके हैं. ऋषभ पंत ने नंबर 4 पर खेलते हुए 17 मैचों में 31.13 के शानदार औसत से 498 रन बनाए हैं. ऐसे में ऋषभ पंत इस नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाद भारत के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक हैं.
वहीं नंबर 5 पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) से बेहतर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) साबित हो सकते हैं, उन्होंने नंबर 5 पर टी20 में भारत को कई मौको पर जीत दिलाई है. ऐसे में वनडे में भी वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) खुद भी नंबर 5 के सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तान बनने के बाद उन्होंने खुद को नंबर 6 पर शिफ्ट कर लिया है.
