Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वदे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज से पहले भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमे भारतीय टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने सबसे ज्यादा निराश किया था.
पहले टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम को जीत के लिए 124 रनों की जरूरत थी, तो टीम इंडिया से वो भी नहीं बन पाई थी, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में तो दोनों पारियों में टीम इंडिया 200 रनों के आंकड़े को छु नही सकी, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठी.
Virat Kohli के दोबारा टेस्ट खेलने पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट
बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के दोबारा टेस्ट खेलने पर बड़ा अपडेट दिया है. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापसी पर बीसीसीआई ने कहा कि
“विराट कोहली को लेकर जो भी कुछ बोला जा रहा है वो सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं. विराट से इस बारे में बीसीसीआई की कोई भी बातचीत नहीं हुई है. अफवाहों पर बात मत करिए. ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है.”
रिपोर्ट्स आई थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) संन्यास से वापसी करने वाले हैं, बीसीसीआई की उन से बात हुई है और इसके बाद वो टेस्ट संन्यास से वापसी को लेकर तैयार हो गए हैं. इन खबरों के अनुसार विराट कोहली आईपीएल 2026 के बाद श्रीलंका के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं.
विराट कोहली हैं टेस्ट के महान खिलाड़ियों में से एक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, वहीं उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
विराट कोहली ने इस दौरान 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 के औसत और 55.57 के स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नॉट आउट का है. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
