हर साल नया फैशन आता है, और लोग उसे फैशन की तरफ काफी ज्यादा आकर्षक हो जाते हैं. ऐसे में लोग अच्छा दिखने के लिए ब्रांडेड जूते खरीदने हैं. लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो की ब्रांडेड जूता खरीदना तो चाहते हैं लेकिन पॉकेट ज्यादा भारी न होने के कारण वह जूते को नहीं खरीद पाए. ऐसे में वह लोग जो ब्रांडेड जूता काफी सस्ते में खरीदना के बारे में सोच रहे थे उनके लिए अब यह खास मौका बन चुका है.
Nike के इस जूते पर मिल रहा 70% तक का डिस्काउंट
नाइक के बहुत सारे जूते पर अभी 70 से 80% तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जिसमें Air Zoom Pegasus , Full Force Lo, और Renew Run 4 SE जूते शामिल है, और इन सबके अलावा भी बाकी सारे जूते पर आपको 30 से 40% तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. बहुत से जूते आप नाइक के मात्र ₹799 में खरीद सकते हैं.
Puma के जूते पर मिल रहा 75% तक का डिस्काउंट
पूमा कंपनी ने भी अपने कई सारे जूते पर भारी डिस्काउंट दे दिया है, पूमा के इन जूते पर Basket Classic XXI, Turin 3 Sneakers For Men और Rebound Layup जूते पर 75% तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, और बीमा के कई सारे जूते को तो आप मात्र ₹800 की शुरुआती कीमत पर ही खरीद सकते हैं.
एडिडास का सबसे बड़ा डिस्काउंट
एडीडास कंपनी के कई सारे जूते पर अभी भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, ज्यादातर जूते पर आपको 40 से 60% तक का डिस्काउंट. और कुछ जूते पर आपको लगभग 85% तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. आप एडीडास के जूते को मात्र ₹900 की शुरुआती कीमत पर ही खरीद पा सकते हैं.