Heavy Rain Alert : दिसंबर का महीना बीतते-बीतते ठंड का असर भी अब बढ़ने लगा है। अब एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश (Heavy rain alert) के चलते ठंड का असर बढ़ सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
देश के कई हिस्सों में इन दिनों तापमान में गिरावट से सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई हिस्सों में मौसम (Weather Updates) का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा। अब एक बार फिर देश के कई हिस्सों में आगामी तीन दिनों में बादलों की आवाजाही को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली समेत अन्य राज्यों में मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
आगामी तीन दिनों कैसा रहेगा मौसम
अब दिसंबर का महीना समाप्ति के कगार पर है और ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कई राज्यों में 18, 19, 20 और 21 दिसंबर को बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है। इस दौरान कई हिस्सों में बारिश के चलते लोगों को ठंड भरी ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है।
किन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया है कि 18, 19, 20 और 21 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश,केरल,तमिलनाडु में भारी बारिश देखने केा मिलेगी। इन राज्यों के अलावा कई अन्य जगहों पर भी मौसम करवट ले सकता है और बादलो की आवाजाही लगी रहेगी।
इन जिलों में भी जमकर बरसेंगे मेघा
इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से कर्नाटक (karnataka weather forecast) में भी 18-21 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश का असर कर्नाटक के साथ ही उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 18, 19, 20 और 21 दिसंबर को पुडुचेरी, कराईकल, माहे, अंडमान-निकोबार और लद्दाख में बादलों की आवाजाही को लेकर अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा राजस्थन का मौसम
राजस्थान (Rajasthan Weather Updates)और दिल्ली में इन दिनों खूब कोहरा देखनेकेा मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में आज से अगले तीन दिन यानी 18, 19, 20 और 21 दिसंबर ठंड का असर बढ़ सकता है, लेकिन इस दौरान दिन में धूप भी छाई रहेगी।
