Weather Alert Today : उत्तर भारत के साथ-साथ देश के कई राज्यों में ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऐसे में कई राज्यों में तापमान में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही शीतलहर ने भी लोगों का जीवन और ज्यादा मुश्किल बना दिया है। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में रहने वाले मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी समय में उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ऐसे ही तीखे तेवर दिखाने वाली है।
भारत मौसम विभाग के लेटेस्ट वेदर अपडेट के मुताबिक आगामी 29 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में सुबह व रात को बहुत ज्यादा कोहरा छा सकता है। इसी के साथ देश के बाकी राज्यों में मौसम का कुछ ऐसा ही हाल होने वाला है। ऐसे में विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव रखने की सलाह दी है।
भारत मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 28 दिसंबर तक उत्तराखंड में और 25 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में काफी ज्यादा कोहरा छा सकता है। ऐसे में दोनों ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे का प्रभाव देखने को मिल सकता है। वहीं, मौसम विभाग (IMD Weather Alert) का यह भी पूर्वानुमान है कि आगामी 28 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में कोहरा छाया रह सकता है।
इसी के साथ राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कल 24 दिसंबर को घना कोहरा छा सकताह । वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 25 दिसंबर तक कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जानें कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Weather Forecast) के मुताबिक आगामी 27 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश होने के भी आसार हैं। वहीं, बारिश के चलते तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही 28-29 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, इन इलाकों में इस दौरान बर्फबारी होने की भी संभावना है।
जानें राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather Alert) शुष्क बना रह सकता है। हालांकि इस बीच कल 24 दिसंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। इसी के साथ विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश होने की अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि इस दौरान घने कोहरे के चलते प्रदेश के कई इलाकों में दृश्यता कम रह सकती है।
जानें मध्य भारत में कैसा रहेगा तापमान
आईएमडी के वेदर (IMD Weather Update) अपडेट के मुताबिक आगामी 2 दिनों तक उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। विभाग का अनुमान है कि इन क्षेत्रों के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। हालांकि इसके बाद आगामी 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं।
