राष्ट्रीय किसान दिवस पर राजस्थान सरकार ने किसानों और पशुपालकों को बड़ी सौगात देते हुए ₹5 प्रति लीटर दूध सब्सिडी और 1200 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की।
राष्ट्रीय किसान दिवस
राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को कई तरह के उपहार दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि किसानों, पशुपालकों और ग्रामीण जरूरतमंद लोगों को अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। इसमें कृषि आदान अनुदान योजना, फसल खराब होने पर किसानों को सहायता राशि, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना का लाभ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा किसानों को दिया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पशुपालकों को मिले ₹5 प्रति लीटर की सब्सिडी
आज राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर राजस्थान के 4.5 लाख पशुपालकों को ₹5 प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी दी गई है, जो कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत मिली है। इस योजना के अंतर्गत दूध बेचने वाले पशुपालकों को यह सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना है।
फसल खराब होने पर किसानों को मिला मुआवजा
बताया जा रहा है कि जिन किसानों की फसल खराब हुई थी, सरकार ने उन्हें राहत राशि दी है। इसमें लगभग 5 लाख किसानों के खाते में पैसा भेजा गया है। कृषि आदान अनुदान योजना के तहत किसानों को यह फायदा दिया गया है। राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को यह लाभ प्रदान किया गया है।
यहां यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों को यह तोहफा दिया गया है। इसके तहत राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए कुल 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
