आज 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भावांतर योजना की राशि जारी की गई है, जिसमें किसानों को 810 करोड़ रुपए एक सिंगल क्लिक के जरिए मिले हैं।
भावांतर योजना की राशि अंतरित
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा भावांतर योजना चलाई जा रही है, जिसमें सोयाबीन किसानों को फायदा मिल रहा है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भावांतर योजना के अंतर्गत 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया है। बताया जा रहा है कि यह राशि एक सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खातों में भेजी गई है। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के जावरा, रतलाम में आयोजित हुआ, जहां से किसानों को यह राशि ट्रांसफर की गई।
किसे मिलता है भावांतर योजना का फायदा
मध्य प्रदेश में भावांतर योजना के तहत इस समय सोयाबीन किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है। भावांतर योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाता है, जिन्होंने पंजीयन कराया है। जानकारी के अनुसार 9.36 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों ने पंजीयन कराया है और उनसे फसल की खरीदी की जा रही है।
जो किसान अपनी उपज मंडी प्रांगण में बेचते हैं, उन्हें मॉडल रेट के आधार पर भावांतर योजना की राशि मिलती है। भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल है। यदि किसानों को एमएसपी से कम कीमत मिलती है, तो उसकी भरपाई भावांतर योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा की जाती है।
MP में भावांतर योजना से सोयाबीन की खरीदी कब तक होगी
मध्य प्रदेश में भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान यदि किसानों को कोई भी समस्या आती है, तो वे 07552-704555 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक कार्यरत रहता है, जहां किसान सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
